Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तानी मंत्री शिरीन का आरोप – सरकार गिराने की कोशिश के बाद अब झूठ बोल रहा अमेरिका

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

इस्लामाबाद, 3 अप्रैल। पाकिस्तान ने इमरान सरकार को गिराने की कोशिश करने को लेकर अमेरिका पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री शिरीन माजरी ने शनिवार को कहा कि अमेरिका ने धमकी देकर पाकिस्तानी सरकार को गिराने का प्रयास किया और अब झूठ बोलकर इससे इनकार कर रहा है।

शिरीन माजरी ने कहा, ‘क्या अमेरिकी सरकार ने कभी सच बोला है? वह हमेशा दुनिया से झूठ बोलती रही है। उसने इराक में सामूहिक विनाश के हथियारों के बारे में संयुक्त राष्ट्र से भी झूठ बोला था, लेकिन बाद में झूठ का पर्दाफाश हुआ, यह दर्शाता है कि अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र के प्रतिष्ठित वरिष्ठ अधिकारियों से बहुत झूठ बोला है।’

पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के नागरिकों को यह जानकारी होनी चाहिए कि अमेरिका की ओर से किया गया सभी इनकार झूठ का एक पैकेट हैं। उन्होंने कहा, ‘अमेरिका ने पाकिस्तान में शासन परिवर्तन की धमकी दी, प्रधानमंत्री इमरान खान को निशाना बनाया और कहा कि अगर खान को प्रधानमंत्री पद से हटा दिया तो अमेरिका पाकिस्तान को माफ कर देगा।’ माजरी ने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को इसलिए निशाना बनाया गया कि उन्होंने अमेरिका के खिलाफ एक स्टैंड लिया और अपने दम पर निर्णय लेने की कोशिश की।

Exit mobile version