Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तानी मंत्री शाजिया मारी ने भारत को दी परमाणु युद्ध की धमकी, कहा – यदि मोदी सरकार लड़ेगी तो उसे जवाब देंगे

Social Share

इस्लामाबाद, 18 दिसम्बर। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की नेता व मंत्री शाजिया मारी ने भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि यदि पाकिस्तान पर इस तरह के आरोप लगाए जाएंगे तो सरकार चुप नहीं रहेगी और वह परमाणु युद्ध भी कर सकती है।

पाकिस्तानी मंत्री शाजिया मारी का यह बयान तब सामने आया है, जब देश के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी ने पीएम मोदी पर निजी हमले किए थे और उनके खिलाफ असभ्य टिप्पणी की थी। यही नहीं उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर भी निशाना साधा था। भारत ने इसका कड़ा जवाब दिया था, जिस पर मंत्री शाजिया मारी का यह बयान सामने आया है।

बिलावल भुट्टो के समर्थन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहीं शाजिया मारी ने भारत को धमकी देते हुए कहा कि इस तरह से पाकिस्तान पर आरोप लगाया जाएगा तो उनका देश भी शांत नहीं बैठेगा। अगर मोदी सरकार लड़ना चाहती है तो उसे जवाब दिया जाएगा।

पाकिस्तान को परमाणु संपन्न देश का दर्जा इसलिए नहीं मिला है कि वह चुप रहे

प्रेस कांफ्रेंस में शाजिया मारी ने कहा, ‘भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। हमारी परमाणु स्थिति चुप रहने के लिए नहीं है। जरूरत पड़ने पर हम पीछे नहीं हटेंगे। अगर आप बार-बार पाकिस्तान पर आरोप लगाते रहेंगे तो पाकिस्तान चुपचाप सुनता नहीं रह सकता, ऐसा नहीं होगा।’ शाजिया मारी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान को परमाणु संपन्न देश का दर्जा इसलिए नहीं मिला है कि वह चुप रहे, बल्कि पाकिस्तान भी जवाब देना चाहता है।

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की एक बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए था, ‘हमारा पड़ोसी देश आतकंवाद का केंद्र बन गया है।’ उन्होंने यह भी कहा था कि आंतकवादी ओसामा बिन लादेन को शरण देने वाले देश हमें ‘उपदेश’ न दें।

वहीं पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था और आरएसएस को लेकर भी सवाल उठाया था। बिलावल भुट्टो ने कहा था कि भारत की मौजूदा सरकार महात्मा गांधी की बजाय हिटलर से प्रभावित है।

Exit mobile version