अहमदाबाद, 26 दिसम्बर। भारतीय कोस्ट गार्ड और गुजरात एटीएस ने संयुक्त अभियान में पाकिस्तानी घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश नाकाम की है और समुद्री सीमा के पास हथियारों से लदी एक पाकिस्तानी जब्त की है, जिसमें 300 करोड़ की ड्रग्स भी बरामद हुई है। इस ऑपरेशन में 10 पाकिस्तानी ड्रग माफिया भी गिरफ्तार किए गए हैं। मामले में पूछताछ की जा रही है और इसके साथ ही ड्रग्स के नेटवर्क का कनेक्शन भी खंगाला जा रहा है।
तटरक्षक बल ने ट्वीट कर ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी है। कोस्ट गार्ड ने बताया कि एटीएस के साथ संयुक्त अभियान में गुजरात में पाकिस्तानी मछली पकड़ने की नाव अल सोहली को पकड़ा गया है। 10 पाकिस्तानी माफियाओं को भी हिरासत में लिया है। तलाशी के दौरान हथियार, गोला-बारूद और लगभग 40 किलोग्राम ड्रग्स बरामद की गई है। इसकी कीमत करीब 300 करोड़ रुपये है। आगे की जांच के लिए नाव को ओखा ले जाया गया है।
@IndiaCoastGuard in joint ops with ATS #Gujarat, apprehended #Pakistani Fishing Boat Al Soheli with 10 crew in Indian waters. During rummaging Arms, ammunition & approx 40 Kgs #narcotics worth Rs 300 cr found concealed. Boat being brought to #Okha for further investigation. pic.twitter.com/3YwzKne6bQ
— Indian Coast Guard (@IndiaCoastGuard) December 26, 2022
पाकिस्तानी फिश बोट से ड्रग्स और हथियार बरामद
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमा पार से ड्रग्स और हथियारों की तस्करी की जा रही थी। सूचना मिलने पर ज्वॉइंट ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है। पहली बार गुजरात की समुद्री सीमा में ड्रग्स के साथ हथियार बरामद किए गए हैं। पाकिस्तानी नाव अलसोहली में से करीब 300 करोड़ की ड्रग्स बरामद होना बड़ी सफलता माना जा रहा है। 10 पाकिस्तानी ड्रग माफिया से पूछताछ की जा रही है।
खंगाला जा रहा माफिया का कनेक्शन
एटीएस का कहना है कि ड्रग्स तस्करों के बारे में पता किया जा रहा है कि वे ड्रग्स कहां डेलिवर करने वाले थे और उनके कनेक्शन क्या हैं। इस पूरे नेटवर्क का पता किया जाएगा और काररवाई की जाएगी। इनके पास से पिस्टल समेत अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं। इस बारे में भी पता किया जाएगा कि क्या ये हथियारों की डेलिवरी भी करते हैं।
ऐसे पूरा किया गया ऑपरेशन
25/26 दिसम्बर रात में खुफिया इनपुट मिलने पर अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) के आसपास जहाज ICGS अरिंजय को क्षेत्र में गश्त के लिए लगाया गया। सोमवार तड़के एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव अल सोहेली को भारतीय जल क्षेत्र में संदिग्ध रूप से चलते हुए देखा गया। भारतीय तटरक्षक जहाज ने तत्काल पाकिस्तानी नाव को रोकने के लिए कहा। लेकिन, ये लोग आगे बढ़ते गए। अंधेरे में आईसीजी जहाज ने घेराबंदी की और नाव को रोक लिया। आईसीजी की टीम पाकिस्तानी नाव में सवार हुई। जांच के दौरान क्रू मेंबर्स सवालों के ठीक से जवाब नहीं दे पा रहे थे। नाव की तलाशी ली गई तो उसमें हथियार, गोला-बारूद और लगभग 40 किलोग्राम ड्रग्स बरामद की गई। इसकी कीमत 300 करोड़ रुपये है। 10 पाकिस्तानी लोगों को तुरंत हिरासत में लिया गया।
18 माह में भारतीय तट रक्षक और एटीएस गुजरात का सातवां संयुक्त अभियान
पिछले 18 महीनों में भारतीय तट रक्षक और एटीएस गुजरात का यह सातवां संयुक्त अभियान था। अब तक 44 पाकिस्तानी और सात ईरानी माफिया को तस्करी करते हुए पकड़ा गया है। इसके साथ ही 1930 करोड़ रुपये की कुल 346 किलोग्राम हेरोइन भी जब्त की जा चुकी है।