Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तानी गृह मंत्री सनाउल्लाह ने कहा – इमरान खान के खिलाफ सारे सबूत, सैन्य अदालत में ही चलेगा मुकदमा

Social Share

इस्लामाबाद, 30 मई। पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने मंगलवार को कहा कि इमरान खान के खिलाफ सैन्य अदालत में मुकदमा चलाया जाएगा क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री सैन्य प्रतिष्ठानों पर नौ मई को हुए हमले की घटनाओं के लिए जिम्मेदार थे।

‘डॉन न्यूज’ के एक शो में सनाउल्लाह ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख 70 वर्षीय खान पर अपनी गिरफ्तारी से पहले व्यक्तिगत रूप से सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमलों की योजना बनाने का आरोप लगाया और कहा कि इस दावे को साबित करने के लिए सबूत भी हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या इमरान खान पर सैन्य अदालत में मुकदमा चलाया जाएगा, गृह मंत्री ने कहा, ‘बिल्कुल, ऐसा क्यों नहीं होना चाहिए? सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए उन्होंने जो ‘योजना’ बनाई और फिर उसे अंजाम दिया, मेरी समझ में यह सैन्य अदालत में सुनवाई लायक एक मामला है।’ उन्होंने दावा किया कि सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले की तैयारी इमरान खान की पहल और उकसावे पर की गई थी। इमरान खान ही इस सारी कलह के सूत्रधार हैं।

इमरान खान पर दंगे की प्लानिंग का आरोप

यह पूछे जाने पर कि इमरान खान जेल से भी अपनी पार्टी के नेताओं के साथ संवाद करने में कैसे सक्षम थे, मंत्री ने कहा, ‘यह सब (योजना) उनके जेल जाने से पहले तय किया गया था कि कौन क्या करेगा और कहां करेगा।’

पंजाब पुलिस ने भी दावा किया है कि गत नौ मई को हुए दंगों में इमरान खान का घर कंट्रोल सेंटर था। वहां बैठे पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता लगातार दंगाइयों के संपर्क में थे। पुलिस ने फोन कॉल के हवाले से कहा है कि उन्होंने कई नेताओं के फोन कॉल को इंटरसेप्ट किया है।

Exit mobile version