Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तानी सरकार मीडिया पर हमला, सरकारी नीतियों का विरोध करने पर ARY न्यूज चैनल का प्रसारण रोका

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

इस्लामाबाद 9 अगस्त। पाकिस्तान की सरकार ने मीडिया पर बड़ा हमला किया है। पाक सरकार ने देश में चल रहे समाचार चैनल एआरवाई न्यूज का प्रसारण रोक दिया है। एआरवाई न्यूज चैनल पर सरकारी नीतियों का विरोध करने का आरोप है, इसी के तहत पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण ने समाचार चैनल का प्रसारण रोक दिया है। वहीं, इस न्यूज चैनल के संबंध तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख इमरान खान से मधुर और शहबाज शरीफ सरकार से तल्ख बताए जाते हैं। एआरवाई न्यूज चैनल पाकिस्तान में एक बड़ा निजी चैनल है। चैनल पर लगातार सरकार विरोध नीतियों पर आधारित बुलेटिन का प्रसारण करने का आरोप लगा है।

पाकिस्तान की सोशल मीडिया पर एआरवाई चैनल के प्रसारण पर रोक लगाने को लेकर सरकार की आलोचना हो रही है। पाकिस्तान के सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल पीएमएलएन के नेता हिना परवेज बट ने ट्वीट किया कि जो चैनल सरकार और पाकिस्तान की सेना के खिलाफ झूठा प्रोपेगेंडा चलाता हो, उसके निलंबन के अलावा विकल्प ही क्या बचता है। बाद में ट्रोल होने पर उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया।

एआरवाई न्यूज चैनल की ओर से कहा गया है कि पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण ने केवल ऑपरेटरों द्वारा चैनल दिखाने पर रोक लगाई है। बताया जा रहा है कि कराची, लाहौर, इस्लामाबाद, सियालकोट, हैदराबाद, फैसलाबाद और अन्य शहरों में एआरवाई न्यूज का प्रसारण बंद कर दिया गया है। इसके विरोध में इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के नेताओं ने विरोध जताने के लिए ट्वीटर का सहारा लिया है।

पाकिस्तान में मीडिया की आजादी को लेकर चिंता पहले से जताई जा रही थी। इससे पहले काउंसिल ऑफ पाकिस्तान न्यूजपेपर्स एडिटर्स ने एक रिपोर्ट तैयार की थी, जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान की मीडिया की आजादी गंभीर सवालों के घेरे में है।

Exit mobile version