Site icon hindi.revoi.in

विश्व कप : पाकिस्तानी क्रिकेट टीम 7 वर्षों बाद भारत दौरे पर आई, हैदराबाद में नेदरलैड्स से खेलना है पहला मैच

Social Share

हैदराबाद, 27 सितम्बर। बाबर आजम की अगुआई में पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी एक दिनी विश्व कप में भागीदारी के लिए बुधवार को भारत पहुंची। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी टीम के स्वागत के लिए क्रिकेट प्रशंसकों और सुरक्षा अधिकारियों की काफी भीड़ जमा थी।

पाक टीम हैदाराबाद में ही न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी अभ्यास मैच

टीम पाकिस्तान से दुबई के रास्ते हैदराबाद पहुंची। यह सात वर्षों में पहली बार है, जब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आई है। इससे पहले टीम 2016 में टी20 विश्व कप खेलने के लिए भारत आई थी। विश्व कप की शुरुआत से पहले पाकिस्तानी टीम यहीं 29 सितम्बर को न्यूजीलैंड से अभ्यास मैच खेलेगी। टीम का दूसरा प्रैक्टिस मैच भी तीन अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है।

पाकिस्तान अपने शुरुआती 2 मैच हैदराबाद में खेलेगा

विश्व कप की शुरुआत पांच अक्टूबर से होनी है। पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होना है। पाकिस्तान टीम विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत छह अक्टूबर को यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में नीदरलैंड के खिलाफ मैच से करेगी। उसका दूसरा मैच भी यहीं श्रीलंका के खिलाफ होगा। 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।

2012-13 के बाद पाक टीम ने द्विपक्षीय सीरीज के लिए नहीं किया भारत का दौरा

पाकिस्तान टीम ने टीम इंडिया के साथ वनडे और टी20 की द्विपक्षीय सीरीज के लिए अंतिम बार 2012-13 में भारत का दौरा किया था। उसके बाद दोनों टीमों ने द्विपक्षीय सीरीज के लिए एक-दूसरे के यहां दौरा नहीं किया। 25 दिसम्बर, 2012 से छह जनवरी, 2013 के बीच भारतीय दौरे पर आई पाकिस्तान टीम ने तीन वनडे और दो टी-20 मैचों की सीरीज खेली थी। हालांकि पाकिस्तान टीम 2016 में टी20 विश्व कप के लिए भारत आई थी।

विश्व कप में खेले जाएंगे कुल 48 मुकाबले

भारत में अक्टूबर-नवम्बर में 46 दिनों तक वनडे विश्व कप होगा, जिसमें 48 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच पांच अक्टूबर को पिछले वर्ल्ड कप के विजेता और उपविजेता क्रमशः इंग्लैंड व न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में होगा। 12 नवम्बर तक लीग स्टेज के 45 मैच होंगे। 15 और 16 नवम्बर को दोनों  सेमीफाइनल खेले जाएंगे और 19 नवम्बर को अहमदाबाद में फाइनल खेला जाएगा।

Exit mobile version