Site icon Revoi.in

पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान बाबर आजम का इस्तीफा, अब शाहीन अफरीदी और शान मसूद संभालेंगे कमान

Social Share

लाहौर, 15 नवम्बर। आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप 2023 निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट में भूचाल आ गया है। इस क्रम में बाबर आजम ने बुधवार को क्रिकेट के सभी तीनों प्रारूप की कप्तानी छोड़ दी। बाबर के इस्तीफे के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने दो अलग-अलग कप्तान नियुक्त किए हैं।

अफरीदी टी20 टीम के कप्तान, मसूद को टेस्ट टीम की बागडोर

स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को जहां टी20 टीम की कमान सौंपी गई है वहीं, बल्लेबाज शान मसूद पाकिस्तान टेस्ट टीम की बागडोर संभालेंगे। पीसीबी ने फिलहाल वनडे टीम के कप्तान की घोषणा नहीं की है।

बाबर ने कप्तान के रूप में बने रहने का पीसीबी का प्रस्ताव ठुकराया

हालांकि बाबर के इस्तीफे के बाद पीसीबी ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्हें टेस्ट कप्तान के रूप में बने रहने का ऑप्शन दिया गया था लेकिन उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया। पीसीबी ने कहा, ‘बाबर ने अपने परिवार से सलाह मशविरा करने के बाद कप्तान का पद छोड़ने का फैसला किया। पीसीबी उनके फैसले का सम्मान करता है और एक खिलाड़ी के रूप में उनका समर्थन करना जारी रखेगा।’ पीसीपी चीफ जका अशरफ ने कहा, ‘बाबर वाकई एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं और हम चाहते हैं कि वह एक खिलाड़ी के रूप में आगे बढ़ते रहें।’

तीनों प्रारूप में खिलाड़ी के तौर पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व जारी रखेंगे

गौरतलब है कि बाबर की अगुआई में पाकिस्तान ने विश्व कप में नौ लीग मैचों में से चार मैच जीते। पाकिस्तान पांचवें स्थान पर रहा और सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सका। बाबर ने कप्तानी छोड़ने के निर्णय की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘आज मैं सभी प्रारूपों से पाकिस्तान के कप्तान का पद छोड़ रहा हूं। यह मुश्किल फैसला है लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा करने का यह सही समय है। मैं तीनों प्रारूप में एक खिलाड़ी के रूप में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा। मैं अपने अनुभव और समर्पण से नए कप्तान और टीम का समर्थन करता रहूंगा।’

टी20 टीम का कप्तान नियुक्त होने के बाद अफरीदी ने बाबर आजम की तारीफ की

शाहीन ने टी20 कप्तान नियुक्त होने के बाद बाबर की तारीफ की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘बाबर आजम, आपके अनुकरणीय नेतृत्व में सच्चा टीम वर्क और भाईचारा देखना सौभाग्य की बात है। टीम की एकता और सामूहिक सफलता के लिए आपका अग्रणी नेतृत्व और प्रतिबद्धता सराहनीय है। मैं आपको और अधिक बल्लेबाजी रिकॉर्ड तोड़ते देखने का इंतजार कर रहा हूं, इंशा अल्लाह।’

शाहीन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 2018 में डेब्यू किया था। वह अब तक 27 टेस्ट, 53 वनडे और 52 टी29 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 154, 196 और 48 विकेट चटकाए हैं। वहीं 2013 में डेब्यू करने वाले मसूद ने 30 टेस्ट, 9 वनडे और 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 1597, 163 और 396 रन जुटाए हैं।