Site icon hindi.revoi.in

एशिया कप क्रिकेट : पाकिस्तान ने क्वालीफायर हांगकांग को रौंदा, 155 रनों की बड़ी जीत से पूरी की सुपर 4 लाइनअप

Social Share

शारजाह, 2 सितम्बर। जिस क्वालीफायर हांगकांग के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को पूरे 20 ओवरों तक दौड़ाने के बावजूद पांच विकेट ही दिए थे, उसका आज पाकिस्तान ने कचूमर निकाल कर रख दिया और 56 गेंदों के शेष रहते 155 रनों की जीत से एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर 4 की लाइनअप पूरी कर ली।

हांगकांग की टीम 64 गेंद खेल सकी और सिर्फ 38 रनों पर बिखर गई

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य पाकिस्तान ने ओपनर मोहम्मद रिजवान (नाबाद 78 रन, 57 गेंद, एक छक्का, छह चौके) और फखर जमां (53 रन, 41 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) के अर्धशतकीय प्रहारों की मदद से दो विकेट पर 193 रन बनाए। जवाब में हांगकांग की टीम लेग स्पिनर शादाब खान (4-8) और वामहस्त स्पिनर मो. नवाज (3-5) की मारक गेंदबाजी के सामने 10.4 ओवर में सिर्फ 38 रनों पर बिखर गई।

पाकिस्तान की टी20 प्रारूप में सबसे बड़ी जीत

पाकिस्तान की यह टी20 प्रारूप में सबसे बड़ी जीत है, जिसके सहारे उसने तीन टीमों के ग्रुप ‘ए’ में भारत के बाद दूसरे स्थान पर रहते हुए सुपर 4 में जगह बनाई। वहीं ग्रुप ‘बी’ से सुपर 4 में पहुंचीं अफगानिस्तान व श्रीलंका की टीमें क्रमशः पहले व दूसरे स्थान पर रहीं।

रिजवान व खुशदिल ने अंतिम 24 गेंदों पर ठोके 64रन

फिलहाल भारत के खिलाफ मुकाबले से तुलना की जाए तो हांगकांग की टीम फिसड्डी नजर आई। उसके गेंदबाजों ने भारत की ही भांति पाकिस्तानी बल्लेबाजों को भी कुछ देर तक बांधे रखा। उसका नतीजा था कि 16 ओवरों में 129 रन ही जुड़ सके थे।

लेकिन अंतिम 24 गेंदों पर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रिजवान व खुशदिल शाह (नाबाद 35 रन, 15 गेंद, पांच छक्के) ने 64 रन ठोक दिए। इस दौरान 20वें ओवर में एजाज खान ने 29 रन लुटाए। इसमें पांच बाई रन और खुशदिल के जड़े चार छक्के शामिल थे। भारत के सूर्यकुमार यादव व विराट कोहली ने भी अंतिम 18 गेंदों पर 54 रन जोड़कर दल को 192 तक पहुंचाया था।

स्कोर कार्ड

इसके बाद जब बल्लेबाजी की नौबत आई तो जो हांगकांग टीम भारत के खिलाफ पूरे 20 ओवर खेलकर पांच विकेट के नुकसान पर 152 रनों तक जा पहुंची थी, उसका एक भी बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ दहाई तक नहीं पहुंच सका। पेसर नसीम शाह ने तीसरे ओवर में दो विकेट झटके और उसके बाद शादाद व मो. नवाज ने विपक्षी बल्लेबाजों का जुलूस निकाल दिया।

सुपर 4 के मुकाबले में रविवार को भारत-पाक फिर आमने-सामने

सुपर 4 के मुकाबले शनिवार से खेले जाएंगे, जिसका पहला मैच इसी मैदान पर अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच होगा  जबकि रविवार को दुबई में भारत व पाकिस्तान की टक्कर होगी। यह एक हफ्ते के भीतर दोनों की दूसरी मुलाकात होगी।

Exit mobile version