Site icon Revoi.in

पाकिस्तान ने आतंकियों के गढ़ में घुसकर लिया बदला, 9 आतंकवादियों को मार गिराया

Social Share

पेशावर, 2 जुलाई। पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो अभियानों के दौरान एक प्रतिबंधित संगठन के दो प्रमुख कमांडर सहित नौ आतंकवादियों को मार गिराया। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा ने यह जानकारी दी। ये अभियान लक्की मरवात और खैबर जिलों में चलाए गए। खैबर जिले की तिराह घाटी में अभियान के दौरान सात आतंकवादी मारे गए जिनमें कमांडर नजीब उर्फ ​​अब्दुर रहमान और अशफाक उर्फ ​​मुआयविया भी शामिल थे।

लक्की मरवात में अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के एक परिसर को निशाना बनाकर दो आतंकवादियों को मार गिराया। मारे गए आतंकवादी सुरक्षा बलों के काफिलों पर हमलों सहित विभिन्न आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के कारण वांछित थे। आतंकवादियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

21 दिन में बदला पूरा

इस हमले के बाद पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने आतंवादियों पर जवाबी कार्रवाई करने और उनके खात्मा के लिये खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो अभियान चलाया गया। अभियान के 21 दिन बाद पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने 9 जून के आतंकी हमले का बदला ले लिया। ऐसे में पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों के गढ़ में घुसकर आतकंवादियों को धूल चटाई और 9 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया।