Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान ने विकिपीडिया को बैन करने की दी धमकी, 48 घंटे में गैरकानूनी सामग्री हटाने का अल्टीमेटम

Social Share

लाहौर, 2 फरवरी। पाकिस्तान के दूरसंचार नियामक ने वीकिपीडिया को प्रतिबंधित करने की धमकी दी है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार कि अगर 48 घंटे के भीतर वीकिपीडिया ने गैरकानूनी मानी जाने वाली सामग्री को प्लेटफॉर्म से नहीं हटाया तो इसे पाकिस्तान में ब्लॉक कर दिया जाएगा।

पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण की ओर से जारी किए गए एक बयान के अनुसार उसने ‘गैरकानूनी’ सामग्री को हटाने के लिए पहले के निर्देश का पालन न करने पर विकिपीडिया को पहले ही चेतावनी दे दी है और काररवाई भी की है। हालांकि, प्लेटफॉर्म के खिलाफ क्या कदम उठाए गए है, इसकी जानकारी प्राधिकरण ने नहीं दी।

प्रधिकरण ने कहा है कि निर्देशों को नहीं मानने पर वीकिपीडिया को ‘पाकिस्तान में ब्लॉक’ कर दिया जाएगा। हालांकि, यह भी साफ नहीं किया गया है कि वो कौन से विवादित हिस्से हैं, जिसे प्राधिकरण हटवाना चाहता है। माना जा रहा है कि विवादित हिस्से ईशनिंदा से जुड़े हो सकते हैं।

ब्लूमबर्ग के अनुसार इंटरनेट प्रदाता नयाटेल (Nayatel) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वहाज-उस-सिराज ने बताया, ‘यह धीमा हो गया है और निश्चित रूप से यह विशेष रूप से उन लोगों को प्रभावित करेगा, जो शिक्षा और सूचना के उद्देश्यों के लिए विकिपीडिया का उपयोग करते हैं।’ इससे पहले भी पाकिस्तान ने ईशनिंदा के कानून की अवहेलना करने वाली सामग्री प्रसारित करने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के खिलाफ काररवाई की है।

Exit mobile version