Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान टीम एक दिनी क्रिकेट विश्व कप खेलने के लिए आएगी भारत, सरकार से मिली हरी झंडी

Social Share

इस्लामाबाद, 6 अगस्त। भारत की मेजबानी में इसी वर्ष पांच अक्टूबर से प्रस्तावित आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तानी टीम की भागीदारी को लेकर पिछले कुछ माह से जारी असमंजस की स्थिति समाप्त हो गई जब पाकिस्तानी सरकार ने इस आशय की मंजूरी प्रदान कर दी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा था कि विश्व कप में राष्ट्रीय टीम खेलेगी या नहीं, इसका निर्णय सरकार करेगी। वहीं, पाकिस्तान की सरकार ने अब अपनी क्रिकेट टीम को विश्व कप में खेलने के लिए हरी झंडी दे दी है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा, ‘पाकिस्तान ने आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए अपनी क्रिकेट टीम को भारत भेजने फैसला किया है।’

पाक विदेश मंत्रालय ने खेल और राजनीति को मिक्स नहीं करने की दुहाई दी

विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘पाकिस्तान का हमेशा से मानना रहा है कि खेल और राजनीति को मिक्स नहीं करना चाहिए। इसलिए हमने अपनी टीम को भारत में खेलने की मंजूरी दी है। पाकिस्तान का मानना है कि भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति अंतरराष्ट्रीय खेलों से जुड़े पाकिस्तान के दायित्व पूरे करने के आड़े नहीं आनी चाहिए। हम उम्मीद करते हैं कि भारत में वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।’

पाकिस्तानी टीम लीग चरण के अपने 9 मैच 5 स्थानों पर खेलेगी

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी टीम विश्व कप में लीग चरण के अपने नौ मैच पांच स्थानों पर खेलेगी। पाकिस्तान के अभियान का आगाज छह अक्टूबर को होगा, जब उसकी पहली भिड़ंत नीदरलैंड्स से होगी। वहीं, पाकिस्तान और भारत के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला अब 15 अक्टूबर की बजाय 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है।

नवरात्रि का पहला दिन होने कारण मैच को एक दिन पहले कराने को लेकर सभी पक्षों में सैद्धांतिक सहमति भी बन गई है। हालांकि आईसीसी और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने विश्व कप के शेड्यूल में बदलाव की अब तक अधिकृत घोषणा नहीं की है।

Exit mobile version