Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान सुपर लीग : कैरेबियाई दिग्गज आंद्रे रसेल के सिर पर लगी गेंद, स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर लाना पड़ा

Social Share

अबु धाबी, 12 जून। वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल शुक्रवार की रात यहां पाकिस्तान सुपर लीग  के एक मैच में बल्लेबाजी के दौरान घायल हो गए, जब विपक्षी गेंदबाज मोहम्मद मूसा की एक गेंद उनके सिर पर जा लगी। 34 वर्षीय रसेल को बाद में स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर लाया गया और जांच पड़ताल के लिए उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया।

शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में पीएसएल के तहत क्वेटा ग्लेडिएटर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड का मैच चल रहा था। ग्लेडिएटर्स की ओर से रसेल सत्र का अपना पहला मैच खेल रहे थे। क्वेटा की पारी के 14वें ओवर में रसेल ने मूसा को लगातार दो छक्के जड़े, लेकिन वह मूसा की एक बाउंसर को पढ़ नहीं पाए। गेंद उनके हेलमेट पर जा लगी, जिसके बाद वह कुछ क्षण के लिए अचेतन के शिकार हो गए। सिर पर गेंद लगते ही रसेल को चेक करने फिजियो मैदान पर आए।

हालांकि रसेल ने इसके बाद भी बल्लेबाजी जारी रखी। लेकिन अगली ही गेंद पर वह आउट हो गए। छह गेंदों पर 13 रन जोड़ने वाले रसेल को स्ट्रेचर से मैदान के बाहर ले जाया गया। उन्हें बाद में अस्पताल भी ले जाया गया।

दूसरी पारी में फील्डिंग के दौरान भी रसेल मैदान पर नहीं उतरे। उनकी जगह नसीम शाह ने ली। हालांकि नसीम को रसेल की जगह लिए जाने का फैसला इस्लामाबाद टीम को पसंद नहीं आया और कप्तान शादाब खान ने अपनी टीम की बल्लेबाजी शुरू होने से पहले अंपायर अलीम डार से बात भी की। ज्ञातव्य है कि लाइक-टू-लाइक रिप्लेसमेंट का फैसला मैच रेफरी करता है। शाह को इस वजह से मैदान पर उतारा गया कि क्योंकि रसेल चार ओवर गेंदबाजी नहीं कर सकते थे।

मैच का जहां तक सवाल है तो रसेल की टीम क्वेटा ग्लेडिएटर्स को 10 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा। क्वेटा ग्लेडिएटर्स के 133 रनों को इस्लामाबाद ने 10 ओवरों में ही एक भी विकेट गंवाए बिना पार कर लिया। कोलिन मनरो ने ताबड़तोड़ 90 रनों की पारी खेली।

क्वेटा ग्लेडिएटर्स का अगला मैच शनिवार, 12 जून को पेशावर जाल्मी के खिलाफ है और रसेल के उसमें खेलने पर भी संशय है। क्वेटा के पास विदेशी खिलाड़ियों के रूप में कैमरन डेलपोर्ट और जहीर खान विकल्प हैं। टीम रसेल की जगह इन दोनों में से किसी एक को मौका दे सकती है।

Exit mobile version