Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान: पेशावर के एक मस्जिद में आत्मघाती हमला, 17 की मौत, 80 से ज्यादा घायल

Social Share

पेशावर, 30 जनवरी। पाकिस्तान के पेशावर में पुलिस लाइंस इलाके में स्थित एक मस्जिद में आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। बताया गया है कि इस धमाके में 17 लोगों की मौत हुई, वहीं 83 लोग घायल हुए हैं। यह धमाका दोपहर 1.40 बजे हुआ।

सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, एक आत्मघाती हमलावर ने मस्जिद में नमाज के ठीक बाद खुद को उड़ा लिया। इससे नमाज के लिए आगे खड़े लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को पेशावर के ही लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।

अधिकारियों के मुताबिक, इलाके को सील कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। इस घटना को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का बयान आया है। उन्होंने घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ खुफिया तंत्र को मजबूत करने और पुलिस फोर्स को और उपकरण मुहैया कराने की मांग की।

Exit mobile version