शारजाह, 27 अक्टूबर। चिर प्रतिद्वंद्वी भारत पर ऐतिहासिक जीत से आसमानी मनोबल पा चुके पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप में एक और धाकड़ प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को भी दबोच कर रख दिया। सुपर12 चरण के तहत छह टीमों के ग्रुप दो में बहुमुखी प्रदर्शन के बीच लगातार दूसरी जीत के साथ ही पाकिस्तान की सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें भी प्रबल हो गई हैं।
यूएई में 2016 के बाद से पाकिस्तान की लगातार 16वीं जीत
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार की शाम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी पर बाध्य न्यूजीलैंड आठ विकेट पर 134 रनों तक ही पहुंच सका। इसके जवाब में पाकिस्तान ने पांच विकेट पर 135 रन बना लिए। दिलचस्प आंकड़ा यह है कि पाकिस्तान ने 2016 के बाद से अब तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और उन में उसे जीत मिली है।
हारिस रउफ बने ‘मैन ऑफ द मैच’
पाकिस्तान की जीत में शोएब मलिक और आसिफ अली की अटूट भागीदारी
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच का सम्पूर्ण स्कोर कार्ड
हालांकि न्यूजीलैंड ने कम स्कोर की रक्षा की भरपूर कोशिश की और लेग स्पिनर ईश सोढ़ी (2-29) ने त्वरित अंतराल पर दो विकेट लेकर मैच को रोमांचक बना दिया था। आखिरी पांच ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 44 रन चाहिए थे और हाथ में पांच ही विकेट बचे थे। फिलहाल शोएब व आसिफ ने 44 रनों की अटूट भागीदारी की और पाकिस्तान ने आठ गेंदों के शेष रहते मैच जीत लिया।