Site icon hindi.revoi.in

टी20 विश्व कप : पाकिस्तान की लगातार दूसरी जीत, न्यूजीलैंड का भी बांधा पुलिंदा

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

शारजाह, 27 अक्टूबर। चिर प्रतिद्वंद्वी भारत पर ऐतिहासिक जीत से आसमानी मनोबल पा चुके पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप में एक और धाकड़ प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को भी दबोच कर रख दिया। सुपर12 चरण के तहत छह टीमों के ग्रुप दो में बहुमुखी प्रदर्शन के बीच लगातार दूसरी जीत के साथ ही पाकिस्तान की सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें भी प्रबल हो गई हैं।

यूएई में 2016 के बाद से पाकिस्तान की लगातार 16वीं जीत

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार की शाम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी पर बाध्य न्यूजीलैंड आठ विकेट पर 134 रनों तक ही पहुंच सका। इसके जवाब में पाकिस्तान ने पांच विकेट पर 135 रन बना लिए। दिलचस्प आंकड़ा यह है कि पाकिस्तान ने 2016 के बाद से अब तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और उन में उसे जीत मिली है।

हारिस रउफ बने मैन ऑफ द मैच

गौर करने वाली बात तो यह है कि अब तक दोनों मैचों में पाकिस्तानी जीत के शिल्पी उसके पेसर ही बने। भारत के खिलाफ शाहीन शाह अफरीदी ने शुरुआत में ही दो विकेट निकालकर हाथ में पहल दे दी थी। अब यहां हारिस रउफ (4-22) ने कीवी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। रउफ और उनके साथी गेंदबाजों की आक्रामकता का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि सिर्फ डेरिल मिचेल (27 रन, दो छक्के, एक चौका), डेवोन कोनवे (27 रन,तीन चौके) और कप्तान केन विलियम्सन (25 रन, एक छक्का, दो चौके) ही 20 के ऊपर जा सके।

पाकिस्तान की जीत में शोएब मलिक और आसिफ अली की अटूट भागीदारी

जवाबी काररवाई में शारजाह की धीमी और नीची रह जा रही पिच पर पाकिस्तान को मो. रिजवान (33 रन, पांच चौके) की उपयोगी पारी के बावजूद शुरुआती दिक्कत हुई। लेकिन शोएब मलिक (नाबाद 26 रन, 20 गेंद, एक छक्का, दो चौके) और आसिफ अली (नाबाद 27 रन, 12 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) ने धैर्य कायम रखते हुए दल को मंजिल दिला दी।

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच का सम्पूर्ण स्कोर कार्ड

हालांकि न्यूजीलैंड ने कम स्कोर की रक्षा की भरपूर कोशिश की और लेग स्पिनर ईश सोढ़ी (2-29) ने त्वरित अंतराल पर दो विकेट लेकर मैच को रोमांचक बना दिया था। आखिरी पांच ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 44 रन चाहिए थे और हाथ में पांच ही विकेट बचे थे। फिलहाल शोएब व आसिफ ने 44 रनों की अटूट भागीदारी की और पाकिस्तान ने आठ गेंदों के शेष रहते मैच जीत लिया।

Exit mobile version