Site icon Revoi.in

ICC टी20 विश्व कप : पाकिस्तान ने पहली जीत से जीवंत कीं उम्मीदें, कनाडा को 7 विकेट से दी शिकस्त

Social Share

न्यूयॉर्क, 11 जून। दो दिन पूर्व अंतिम क्षणों की लड़खड़ाहट से भारत के हाथों नाटकीय पराजय झेलने वाले पाकिस्तान ने मंगलवार को यहां कनाडा को 15 गेंदों के शेष रहते सात विकेट से शिकस्त दी और ग्रुप ए के तीन मैचों में पहली जीत से ICC टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर 8 चरण में प्रवेश की उम्मीदें जीवंत कर लीं।

मो. रिजवान के नाबाद पचासे से पाकिस्तान को मिली मंजिल

नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की रहस्यमय ड्रॉप इन पिच पर पहले बल्लेबाजी के लिए बाध्य कनाडाई टीम ओपनर एरोन जॉनसन के अर्धशतकीय प्रयास (52 रन, 44 गेंद, चार छक्के, चार चौके) से सात विकेट पर 106 रनों तक पहुंच सकी। जवाब में पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के नाबाद पचासे (53 रन, 53 गेंद, एक छक्का, दो चौके) और कप्तान बाबर आजम (33 रन, 33 गेंद, एक छक्का, एक चौका) से साथ दूसरे विकेट पर उनकी जिम्मेदाराना 63 रनों की साझेदारी से 17.3 ओवरों में तीन विकेट पर 107 रन बना लिए।

रिजवान-बाबर के बीच 63 रनों की धीमी, लेकिन निर्णायक साझेदारी

कमजोर लक्ष्य के सामने पाकिस्तान को पहला झटका पांचवें ओवर में 20 के योग पर लगा, जब सइम अयूब (6) को डिलन हेलिगर (2-18) ने चलता कर दिया। लेकिन रिजवान का साथ देने उतरे बाबर आजम ने मौके की नजाकत समझी। इन दोनों ने 62 गेंदों पर 63 रनों की धीमी, लेकिन निर्णायक साझेदारी कर दी। हेलिगर ने 15वें ओवर में बाबर को अपना दूसरा शिकार बनाया तो रिजवान को फखर जमां (4) का साथ मिला।

पाकिस्तान के लिए रिजवान के नाम सबसे धीमा अर्धशतक

रिजवान ने 17वें ओवर में हेलिगेर की अंतिम गेंद पर तीन रनों से 52 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में किसी पुरुष पाकिस्तानी बल्लेबाज का सबसे धीमा पचासा था। हालांकि अंतिम 18 गेदों पर सिर्फ चार रनों की जरूरत थी। लेकिन अगले ओवर में जेरेमी गोर्डन की दूसरी गेंद पर फखर आउट हो गए। फिलहाल उस्मान खान (नाबाद दो रन) ने तीसरी गेंद पर विजयी दो रनों के साथ पाकिस्तान को राहत प्रदान की।

कनाडाई ओपनर एरोन जॉनसन ने भी जड़ी फिफ्टी

इसके पूर्व इसके पूर्व कनाडाई पारी में ओपनर जॉनसन को छोड़ अन्य कोई बल्लेबाज पाकिस्तानी पेस बैटरी का सामना नहीं कर सका। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मो. आमिर (2-13), हारिस रउफ (2-26), शाहीन शाह अफरीदी (1-21) लगातार अंतराल पर विकेट निकालते रहे। जॉनसन अपना पचासा पूरा करने के बाद 14वें ओवर में 73 के योग पर नसीम शाह (1-24) के शिकार बने। जॉनसन के अलावा नौवें व दसवें क्रम पर बल्लेबाजी के उतरे क्रमशः साद बिन नजीर (10 रन) व कलीम साना (नाबाद 13 रन, 14 गेंद, एक छक्का) ही दहाई में पहुंच सके।

स्कोर कार्ड

उल्लेखनीय है कि पांच टीमों के ग्रुप ए के अपने पहले मैच में पूर्व चैम्पियन पाकिस्तान को मेजबान अमेरिका के हाथों मुकाबला टाई होने के बाद सुपर ओवर में पराजय झेलनी पड़ी थी जबकि दूसरे मैच में उसे भारत ने शिकस्त दी थी। वहीं कनाडा ने अमेरिका से पराजय झेलने के बाद आयरलैंड को मात दी थी।

भारत व अमेरिका का मुकाबला आज

फिलहाल बुधवार को भारत और अमेरिका के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के जरिए इस ग्रुप से सुपर-8 की पहली टीम का फैसला हो सकता है। क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में इन दोनों टीमों की यह पहली टक्कर होगी।

अंक तालिका

खैर, पाकिस्तान बनाम कनाडा मैच के बाद भारत और अमेरिका (दो-दो मैचों में बराबर चार-चार अंक) क्रमशः पहले व दूसरे स्थान पर हैं। वहीं पाकिस्तान व कनाडा के तीन-तीन मैचों में दो-दो अंक हैं। लेकिन नेट रन रेट के सहारे पाकिस्तान तीसरे स्थान पर आ गया है। आयरिश टीम अंतिम स्थान पर है।

आज के मैच (भारतीय समयानुसार) : श्रीलंका बनाम नेपाल (ग्रुप डी – लॉ़डेरहिल, भोर में पांच बजे), ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया (ग्रुप बी – नार्थ साउंड, सुबह छह बजे), भारत बनाम अमेरिका (ग्रुप ए – न्यूयॉर्क, रात्रि आठ बजे)।