Site icon hindi.revoi.in

विश्व कप क्रिकेट : पाकिस्तान ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, रिजवान-शफीक के तूफानी प्रहारों से श्रीलंकाई ध्वस्त

Social Share

हैदराबाद, 10 अक्टूबर। दो दिन पहले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका ने कीर्तिमानों की झड़ी के बीच विश्व कप इतिहास का सर्वोच्च स्कोर खड़ा करते हुए श्रीलंका को पटखनी दी थी तो आज उसी श्रीलंका को यहां उप्पल स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भी एक और ऐतिहासिक प्रदर्शन के बीच मुंह की खानी पड़ी। सिर्फ फर्क इतना था कि श्रीलंका के सामने पाकिस्तानी टीम थी, जिसने विश्व कप इतिहास में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए छह विकेट की रोमांचक जीत दर्ज कर ली।

विश्व कप मैच में पहली बार 4 शतक, मेंडिस-सदीरा ने श्रीलंका को दिया विशाल स्कोर

दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका मुकाबले की भांति आज भी कई रिकार्ड बने। मसलन विश्व कप इतिहास में पहली बार किसी मैच में चार शतकीय प्रहार देखने को मिले। इस क्रम में पहले बल्लेबाजी करने उतरे श्रीलंका ने कुसाल मेंडिस (122 रन, 77 गेंद, छह छक्के, 14 चौके) व सदीरा समरविक्रमा (106 रन, 89 गेंद, दो छक्के, 11 चौके) की विस्फोटक पारियों से नौ विकेट पर 344 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

रिजवान व अब्दुल्ला शफीक ने पाकिस्तान की बांछें खिला दीं

यह विश्व कप के किसी मैच में पाकिस्तान को मिला सबसे बड़ा लक्ष्य था। लेकिन ये मोहम्मद रिजवान (नाबाद 131 रन, 121 गेंद, तीन छक्के, आठ चौके) व ओपनर अब्दुल्ला शफीक (नाबाद 113 रन, 103 गेंद, तीन छक्के, 10 चौके) थे, जिन्होंने विश्व कप में अपने पहले शतक ठोकते हुए मैराथन लक्ष्य को भी बौना साबित कर दिया और उनकी टीम ने खराब शुरुआत के बावजूद 48.2 ओवरों में चार विकेट पर ही 345 रन बनाकर लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत

इसके साथ ही रनों की बारिश में लक्ष्य का पीछा करते हुए विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत पाकिस्तान के नाम दर्ज हो गई। इससे पहले, यह रिकॉर्ड आयरलैंड का नाम दर्ज था। आयरलैंड ने विश्व कप 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ 7-329 स्कोर बनाकर जीत दर्ज की थी। इसके अलावा एक दिनी क्रिकेट इतिहास में पाकिस्तान व श्रीलंका के बीच खेले गए किसी मैच में सर्वोच्च कुल योग (689 रन) का भी दर्शन हो गया। इसके पूर्व दो अप्रैल, 1996 को सिंगापुर में दोनों टीमों के बीच मैच में 19 विकेटों के पतन पर 664 रन बने थे। तब सिंगर कप का वह मैच श्रीलंका ने 34 रनों से जीता था। फिलहाल अब शुरुआती दो मैचों में पराजय के बाद श्रीलंका, जिसने क्वालीफाइंग राउंड पार कर मुख्य दौर में जगह बनाई थी, गहरे दबाव में फंसता नजर आ रहा है।

शफीक विश्व कप के डेब्यू मैच में शतक बनाने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज

हालांकि बड़े लक्ष्य का सामने पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही, जब ओपनर इमाम-उल-हक (12) और कप्तान बाबर आजम (10 रन) आठवें ओवर में 37 रनों के भीतर लौट चुके थे। लेकिन यहीं से शफीक और रिजवान ने ऐसा मोर्चा संभाला कि श्रीलंकाई आक्रमण के कसबल ढीले हो गए। दोनों के बीच दोनों के बीच 156 गेंदों पर हुई 176 रनों की साझेदारी के  दौरान शफीक विश्व कप में पाकिस्तान की ओर से डेब्यू करते हुए शतकीय पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए।

रिजवान की शफीक व शकील संग बड़ी भागीदारियां

मथीषा पथिराना ने, जिन्होंने नौ ओवरों में नौ वाइड सहित 90 रन लुटाए, 34वें ओवर में 213 के योग पर शफीक को लौटाया। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रिजवान कहां रुकने वाले थे। उन्होंने सऊद शकील (31 रन, 30 गेंद, दो चौके) के साथ सिर्फ 68 गेंदों पर 95 रन जोड़े और अंत में इफ्तिखार अहमद (नाबाद 22 रन, 10 गेंद, चार चौके) संग 23 गेंदों पर अटूट 37 रनों की भागीदारी से दल की ऐतिहासिक जीत पर अंतिम मुहर लगा दी। पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में नीदरलैंड को 81 रनों से हराया था और अब 14 अक्टूबर को उसका अहमदाबाद में मेजबान भारत से हाई वोल्टेज मुकाबला होगा।

मेंडिस ने पथुम व समरविक्रमा संग कीं दो शतकीय भागीदारियां

इसके पूर्व श्रीलंकाई पारी में दो शतकीय भागीदारियां देखने को मिलीं। दूसरे ही ओवर में कुसाल परेरा (0) का विकेट गिरने के बाद मेंडिस ने ओपनर पथुम निसांका (51 रन, 61 गेंद, एक छक्का, सात चौक) के साथ 95 गेंदों पर 102 रन जोड़े। इसके बाद उन्होंने एक दिनी करिअर का पहला शतक जड़ने वाले सदीरा संग सिर्फ 69 गेंदों पर 111 रन ठोक दिए।

स्कोर कार्ड

समरविक्रमा ने धनंजय डिसिल्वा (25 रन, तीन चौके) के साथ भी पांचवें विकेट के लिए 65 रनों की भागीदारी की और श्रीलंका साढ़े तीन सौ के लपेटे में जा पहुंचा। पाकिस्तान के लिए हसन अली ने 71 रन देकर सर्वाधिक चार शिकार किए जबकि हारिस रऊफ को दो विकेट मिले।

बुधवार का मैच : भारत बनाम अफगानिस्तान (नई दिल्ली, अपराह्न दो बजे से)।

Exit mobile version