Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान ने पेश किया कश्मीर का गलत नक्शा, भारत की आपत्ति पर एससीओ सम्मेलन से हटा पाक प्रतिनिधिमंडल

Social Share

नई दिल्ली, 22 मार्च। पाकिस्तान ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के ढांचे के तहत एक भारतीय थिंक टैंक द्वारा आयोजित सैन्य चिकित्सा विशेषज्ञों के सम्मेलन में हिस्सा नहीं लिया क्योंकि मेजबान ने नक्शे में कश्मीर के गलत चित्रण पर आपत्ति जताई थी। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

गौरतलब है कि ‘एससीओ सशस्त्र बलों का सैन्य चिकित्सा, स्वास्थ्य सेवा और महामारी में योगदान’ विषय पर मंगलवार को आयोजित सम्मेलन में एक पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल को भाग लेना था। हालांकि, भारतीय पक्ष द्वारा मानचित्र के मुद्दे पर आपत्ति जताने के बाद पाकिस्तानी पक्ष ने सम्मेलन में भाग नहीं लेने का फैसला किया।

सम्मेलन में हिस्सा लिए बगैर चला गया पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल

सूत्रों ने कहा कि सम्मेलन से पहले एक कार्यक्रम में, पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने कश्मीर का एक गलत नक्शा प्रदर्शित किया, जिस पर भारतीय पक्ष की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया जताई गई। भारतीय पक्ष ने पाकिस्तानी पक्ष को अवगत कराया कि मानचित्र में कश्मीर के गलत प्रदर्शन पर उसे आपत्ति है और अगर वह सम्मेलन में भाग लेना चाहता है तो उसे सही दिखाए। ऐसे में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया।

उल्लेखनीय है कि इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस (आईडीएसए) ने सम्मेलन की मेजबानी की थी। भारत मौजूदा समय एससीओ की अध्यक्षता में समूह के देशों से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों और संगोष्ठी की मेजबानी कर रहा है।

Exit mobile version