Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान : पीएम शहबाज शरीफ ने विदेश मंत्री इसहाक डार को तत्काल प्रभाव से उप प्रधानमंत्री नियुक्त किया

Social Share

इस्लामाबाद, 28 अप्रैल। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रविवार को विदेश मंत्री इसहाक डार को देश का उप-प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया। कैबिनेट सचिवालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।

पिछली दो सरकारों में वित्त मंत्री रह चुके हैं डार

कैबिनेट सचिवालय की अधिसूचना के अनुसार यह नियुक्ति प्रधानमंत्री शरीफ द्वारा ‘तत्काल प्रभाव से और अगले आदेश तक’ की गई है। पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट और अनुभवी राजनेता 73 वर्षीय डार पीएम शाहबाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी से ताल्लुक रखते हैं। शरीफ परिवार के करीबी सहयोगी डार पिछली दो सरकारों में वित्त मंत्री रह चुके हैं।

पिछली पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) गठबंधन सरकार में चौथी और आखिरी बार वित्त मंत्री के रूप में कार्य करते हुए इसहाक डार को सभी आर्थिक समस्याओं के लिए पार्टी का ‘जवाब’ माना जाता था।

इसहाक डार को पिछले महीने संसद के उच्च सदन सीनेट का अध्यक्ष बनाए जाने की संभावना थी, लेकिन पीएमएल-एन द्वारा गठबंधन सरकार के लिए समर्थन हासिल करने के वास्ते पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के नेतृत्व वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के साथ समझौता करने के बाद वह दौड़ में पिछड़ गए। पार्टी पीपीपी को अध्यक्ष और सीनेट अध्यक्ष का पद देने पर सहमत हो गई, जिससे डार के पास सरकार में किसी अन्य भूमिका के लिए समझौता करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था

Exit mobile version