Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान : ख्वाजा आसिफ मामले में पाक पीएम इमरान ने दी ऑनलाइन गवाही

Social Share

इस्लामाबाद 18 दिसंबर (वार्ता) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता ख्वाजा मोहम्मद आसिफ के खिलाफ नौ वर्ष पहले दायर मानहानि के मुकदमे में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष ऑनलाइन गवाही दी। डॉन की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान ने गवाही के दौरान कहा कि शौकत खानम मेमोरियल ट्रस्ट (एसकेएमटी) के धन के दुरुपयोग और धन शोधन के बारे में पीएमएल-एन नेता द्वारा लगाए गए आरोपों से उन्हें कम से कम 10 अरब रूपये का नुकसान हुआ है।

आसिफ ने आरोप लगाया था कि एसकेएमटी के 45 लाख डॉलर के फंड को विदेशों में निवेश किया गया था। श्री खान कहा कि पीएमएल-एन नेता ने पाकिस्तान के भीतर और बाहर उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के इरादे से ‘जानबूझकर और दुर्भावना से’ झूठे बयान दिए थे।

विशेषज्ञ समिति के निर्णय में नहीं था हस्तक्षेप

आरोपों को ‘झूठा और मानहानि’ करार देते हुए इमरान खान ने कहा कि एसकेएमटी अस्पताल की निवेश योजनाओं पर निर्णय एक विशेषज्ञ समिति की ओर से उनके हस्तक्षेप के बिना लिए गए थे। प्रेस कान्फ्रेंस में पीएमएल-एन नेता ने कहा था कि एसकेएमटी के 45 लाख डॉलर के फंड को विदेशों में निवेश किया गया था। इमरान खान ने विश्वास जताया कि अदालत निराधार मामले पर ऐतिहासिक फैसला सुनाएगी और एक मिसाल कायम करेगी।

पिछले महीने भी कोर्ट में पेश हुए थे इमरान खान

इससे पहले नवंबर में भी इमरान खान पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश गुलजार अहमद की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट बेंच के समक्ष पेश हुए थे। आर्मी पब्लिक स्कूल (एपीएस) हत्याकांड से संबंधित एक मामले में चीफ जस्टिस की ओर से तलब किए जाने के बाद इमरान खान पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान में कोई भी ‘पवित्र गाय’ नहीं है। मैं कानून के शासन में विश्वास करता हूं।

Exit mobile version