नई दिल्ली, 11 मई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने एक दिनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम रैंकिंग का सालाना अपडेट रिलीज कर दिया है। टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर बना हुआ है जबकि पाकिस्तान ने भारत को तीसरे स्थान पर धकेलते हुए खुद दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।
ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान व भारत के रेटिंग प्वॉइंट्स में मामूली अंतर
वैसे देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर भले बना हुआ है, लेकिन उसके, भारत और पाकिस्तान के बीच काफी कम रेटिंग प्वॉइंट्स का अंतर है। सालाना अपडेट के बाद ऑस्ट्रेलिया का रेटिंग प्वॉइंट्स 113 से 118 हो गया है। पाकिस्तान के 116 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं जबकि भारत के 115 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं। सालाना अपडेट से पहले ऑस्ट्रेलिया 113 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर था जबकि भारत उससे एक पायदान पीछे था और पाकिस्तान तीसरे नंबर पर था।
पाकिस्तान ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की वन डे सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की। चौथा वनडे इंटरनेशनल मैच जीतने के बाद पाकिस्तान नंबर-1 पर पहुंच गया था, लेकिन आखिरी वनडे हारते ही उसका नंबर-1 का ताज चला गया। न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीनस्वीप करने पर पाकिस्तान नंबर-1 वनडे रैंकिंग हासिल कर सकता था।
इस वर्ष भारत की मेजबानी में आईसीसी वर्ल्ड कप खेला जाना है, ऐसे में आने वाले समय में कई वनडे इंटरनेशनल सीरीज देखने को मिलेंगी और भारत व पाकिस्तान दोनों के पास मौका होगा कि वे ऑस्ट्रेलिया को हटा कर नंबर-1 की गद्दी हासिल कर सकें।