शिमला, 25 मई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) भारत का हिस्सा है और ‘‘हम उसे लेकर रहेंगे।’’ उन्होंने पड़ोसी देश के पास परमाणु बम होने संबंधी बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा।
अमित शाह ने हमीरपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के समर्थन में ऊना जिले के अम्ब में एक रैली में कहा, ‘‘पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर हमारा है, हमारा रहेगा और हम इसे लेकर रहेंगे।’’
हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) का यह विशाल जनसमर्थन ‘अबकी बार 400 पार’ के संकल्प को और दृढ़ कर रहा है। जनसभा से लाइव… https://t.co/uxotMqiiGl
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) May 25, 2024
शाह ने रैली में लोगों से यह पूछकर कांग्रेस पर निशाना साधा कि अगर वह सत्ता में आती है तो प्रधानमंत्री कौन होगा। उन्होंने राज्य में भाजपा की सरकार बनाने के लिए छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में भाजपा को विजयी बनाने और ‘400-पार’ का लक्ष्य हासिल करने में मदद करने की अपील की।