Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान मीडिया का दावा – शोएब मलिक से तलाक लेने जा रहीं सानिया मिर्जा?

Social Share

नई दिल्ली, 9 नवम्बर। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के अलग होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार शोएब ने सानिया को धोखा दिया है और अभी दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। हालांकि, ऐसी खबरों पर सानिया और शोएब की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया हैं।

वर्ष 2010 में हुई थी सानिया और शोएब की शादी

सानिया ने हाल ही में अपने इंस्टा स्टोरी पर अपने जज्बात शेयर करते हुए लिखा, ‘टूटे हुए दिल कहां जाते हैं? अल्लाह को खोजने के लिए।’ शोएब और सानिया ने 12 अप्रैल, 2010 को हैदराबाद में शादी की थी और लाहौर में 15 अप्रैल को रिसेप्शन दिया था।

सानिया से शादी के बाद शोएब ने पहली पत्नी आयशा को दिया था तलाक

गौरतलब है कि सानिया मिर्जा पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक की दूसरी पत्नी रही हैं। शोएब की पहली पत्नी आयशा सिद्दीकी हैं। आयशा सिद्दीकी ने सानिया और शोएब की शादी के दौरान आकर हंगामा किया था और दावा किया था कि वो बिना तलाक दूसरी शादी कर रहे हैं। शोएब पहले इस शादी से इंकार करते रहे, लेकिन बाद में जब विवाद बढ़ गया तो सानिया मिर्जा से शादी के बाद आयशा को तलाक दे दिया।

Exit mobile version