Site icon hindi.revoi.in

विश्व कप क्रिकेट : पाकिस्तान की धाकड़ वापसी, बांग्लादेश को सात विकेट से दी शिकस्त

Social Share

कोलकाता, 31 अक्टूबर। लगातार चार पराजयों से बेजार पाकिस्तान ने मंगलवार को ईडन गार्डन्स पर धाकड़ वापसी की। इस क्रम में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन के बीच बाबर आजम एंड कम्पनी ने 105 गेंदों के रहते बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व के सेमीफाइनल में प्रवेश की अपनी हल्की आस जीवंत कर ली।

गेंद के बाद बल्ले से पाकिस्तान का जानदार प्रदर्शन

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम शाहीन शाह अफरीदी (3-23), मो. वसीम (3-31) व उनके साथी गेंदबाजों के सामने ओवरों का पूरा कोटा भी नहीं खेल सकी और 45.1 ओवरों में 204 रनों पर सीमित हो गई। जवाब में ओपनरद्वय अब्दुल्ला शफीक (68 रन, 69 गेंद, दो छक्के, नौ चौके) व इमाम-उल-हक की जगह एकादश में लौटे फ़खर जमां (81 रन, 74 गेंद, सात छक्के, तीन चौके) के आक्रामक अर्धशतकीय प्रहारों की मदद से 32.3 ओवरों में ही तीन विकेट पर 205 रन बना लिए।

तीसरी जीत से अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंचा पाकिस्तान

शुरुआती दो मैचों में जीत के बाद लगातार चार पराजय झेलने वाली पाकिस्तानी टीम के अब सात मैचों में छह अंक हो गए हैं और वह छह अंक लेकर तालिका में दो पायदान की छलांग के साथ पांचवें स्थान पर जा पहुंचा है। हालांकि सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए पाकिस्तान को न सिर्फ अपने अंतिम दोनों मैचों में क्रमशः न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को हराना होगा वरन दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सरीखी टीमों की हार की कामना करनी होगी।

लगातार छठी हार के बाद बांग्लादेश की विश्व कप से औपचारिक विदाई

वहीं अपने पहले मैच में अफगानिस्तान पर मिली जीत के बाद बांग्लादेश को लगातार छठी पराजय झेलनी पड़ी, जिसके साथ ही उसकी विश्व कप से औपचारिक विदाई हो गई। हालांकि इस मैच में जीत के बावजूद बांग्लादेश की सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें दूसरी टीमों की जीत-हार पर टिकी रहतीं। फिलहाल इंग्लैंड से ऊपर नौवें स्थान पर मौजूद बांग्लादेश अब बचे दो मैचों में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बावजूद अधिकतम छह अंकों तक जा सकेगा, जो नॉकआउट में प्रवेश के लिए नाकाफी साबित होगा।

शफीक व फ़खर जमां ने 127 गेंदों पर ठोके 128 रन

देखा जाए तो पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ के समान था। फिलहाल मौके की नजाकत समझते हुए पहले गेंदबाज निशाने पर दिखे तो फिर बल्लेबाजों ने सामान्य लक्ष्य को आसानी से पार कर लिया। इनमें अब्दुला शफीक और फ़खर जमां के बीच 127 गेंदों पर हुई 128 रनों की भागीदारी से राह और आसान हो गई।

स्कोर कार्ड

हालांकि मेहदी हसन मिराज (3-60) ने 22वें ओवर में शफीक को लौटाकर भागीदारी तोड़ी तो बाबर आजम (9) भी ज्यादा दूर नहीं जा सके। मिराज ने 26वें ओवर में 160 के योग पर बाबर को चलता किया और अगले ओवर में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जमां की शानदार पारी का भी अंत कर पाकिस्तानी खेमे को हड़काने की कोशिश की। लेकिन मोहम्मद रिजवान (नाबाद 26 रन, 21 गेंद, चार चौके) व इफ्तिखार अहमद (नाबाद 17 रन, 15 गेंद, दो चौके) ने अटूट 36 रनों की साझेदारी कर जीत सुनिश्चित कर दी।

लिटन दास व महमूदुल्लाह के बीच 79 रनों की भागीदारी

इसके पूर्व अफरीदी और हारिस रऊफ (2-36) ने बांग्लादेश की शुरुआत बिगाड़ दी, जब छह ओवरों में 23 पर ही शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाज लौट गए। हालांकि ओपनर लिटन दास (45 रन, 64 गेंद, छह चौके) का साथ देने उतरे महमूदुल्लाह ने न सिर्फ मेहनतकश अर्धशतक (56 रन, 70 गेंद, एक छक्का, सात चौके) लगाया वरन दोनों के बीच 89 गेंदों पर 79 रनों की अच्छी भागीदारी भी आ गई।

फिलहाल इफ्तिखार अहमद ने लिटन दास का विकेट लेकर यह भागीदारी तोड़ी तो बांग्लादेशी टीम फिर दबाव में आ गई। बाद में कप्तान शाकिब अल हसन (43 रन, 64 गेंद, चार चौके) व मेहदी हसन मिराज (25 रन, 30 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के प्रयासों से टीम का स्कोर 200 रनों तक पहुंचा जबकि मो. वसीम ने सात गेंदों के भीतर तीन पुछल्लों को निबटाकर पारी खत्म कर दी।

बुधवार का मैच : दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड (पुणे, अपराह्न दो बजे)।

Exit mobile version