Site icon hindi.revoi.in

ICC अंडर19 विश्व कप : रोमांचक संघर्ष में पाकिस्तान एक विकेट से परास्त, ऑस्ट्रेलिया देगा भारत को खिताबी चुनौती

Social Share

बेनोनी, 8 फरवरी। ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को यहां दिल की धड़कनों को बढ़ा देने वाले अंतिम ओवर तक खिंचे रोमांचक संघर्ष में पाकिस्तान को एक विकेट से हराकर ICC अंडर19 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

रविवार को खेला जाएगा खिताबी मुकाबला

ऑस्ट्रेलियाई टीम अब रविवार को इसी मैदान पर गत चैम्पियन भारत को खिताबी चुनौती देगी। पांच बार के विजेता भारत ने दो दिन पूर्व मेजबान दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से हराकर कुल नौवीं बार व लगातार पांचवीं बार फाइनल खेलने का हक पाया था।

अजान अवैस व अराफात के अर्धशतक के बावजूद 179 तक पहुंच सका पाकिस्तान

विलोमूर पार्क में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी पर बाध्य पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और पूरी टीम 48.5 ओवरों में 179 रनों तक ही पहुंच सकी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 49.1 ओवरों में नौ विकेट पर 181 रन बनाकर रोमांचक जीत हासिल की।

पेसर टॉम स्ट्रेकर ने 24 रन देकर झटके 6 विकेट

वस्तुतः पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही, जो 28 ओवरों में पांच विकेट खोकर बोर्ड पर सिर्फ 79 रन टांग सका था। गनीमत रही कि अजान अवैस (52 रन, 91 गेंद, तीन चौके) और अराफात मिन्हास (52 रन, 61 गेंद, नौ चौके) ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर पाकिस्तान को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। इन दोनों ने छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी 54 रनों की साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मीडियम पेसर टॉम स्ट्रेकर ने 24 रन देकर सबसे अधिक छह विकेट चटकाए।

ऑस्ट्रेलिया ने 164 पर गंवा दिए थे 9 विकेट, मैकमिलन ने पलटी बाजी

जवाबी काररवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ओपनर हैरी डिक्सन (50 रन, 75 गेंद, पांच चौके) व ओलिवर पीक (49 रन, 75 गेंद, तीन चौके) के प्रयासों के बावजूद 164 रनों पर नौ विकेट गंवा दिए थे। उसे 24 गेंदों पर जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। यहीं से सांसें रोक देने वाला रोमांच शुरू हुआ।

स्कोर कार्ड

फिलहाल राफ मैकमिलन ने नाबाद 19 रन (29 गेंद, दो चौके) बनाकर पूरी बाजी ही पलट दी। मैकमिलन के साथ कैलम विडलर नौ गेंदों पर दो रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तानी पेसर अली रजा ने 34 रन देकर चार विकेट लिए जबकि स्पिनर अराफात मिन्हास को दो विकेट मिले।

Exit mobile version