Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान: बलूचिस्तान प्रांत में बंदूकधारियों ने कोयला खदान पर किया हमला, अंधाधुंध फायरिंग में 20 लोगों की मौत, 7 घायल

Social Share

कराची, 11 अक्टूबर। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के डुकी जिले में गुरुवार देर रात बंदूकधारियों ने एक कोयला खदान पर हमला करके 20 खनिकों की हत्या कर दी और सात अन्य को घायल कर दिया। खबरों के मुताबिक बंदूकधारियों ने खदान के पास रहने वाले लोगों के घरों को घेर कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस अधिकारी हुमायूं खान नासिर ने बताया कि मारे गए और घायल हुए लोगों में से अधिकांश बलूचिस्तान के पश्तून-भाषी क्षेत्रों से थे, और मृतकों में तीन अफगान नागरिक भी शामिल थे।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में ऐसे वक्त हमला हुआ है, जब अगले कुछ दिनों में राजधानी इस्लामाबाद में एक प्रमुख सुरक्षा शिखर सम्मेलन का आयोजन होने वाला है। वहीं इस हमले की अब तक किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन यह इलाका लंबे समय से अलगाववादी गतिविधियों के लिए जाना जाता है। यहां के कई समूह पाकिस्तानी सरकार पर तेल और खनिज-समृद्ध बलूचिस्तान के संसाधनों का अनुचित तरीके से दोहन करने का आरोप लगाते हैं।

बलूचिस्तान प्रांत में लंबे समय से अलगाववादी और आतंकवादी गतिविधियों की वजह से अस्थिरता बनी हुई है। हाल के दिनों में यह हमला इस क्षेत्र में सबसे भीषण घटनाओं में से एक है। इससे पहले बीते सोमवार को बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान के सबसे बड़े एयरपोर्ट के बाहर चीनी नागरिकों पर हमले की जिम्मेदारी ली थी। पाकिस्तान में हजारों चीनी नागरिक काम करते हैं, जो बीजिंग की अरबों डॉलर की बेल्ट एंड रोड परियोजना से जुड़े हुए हैं।

Exit mobile version