Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान : पीटीवी के पत्रकार को मिली इजराइल दौरे की सजा, शहबाज सरकार ने नौकरी से किया बर्खास्त

Social Share

इस्लामाबाद, 31 मई। पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने एक पत्रकार को महज इसलिए नौकरी से निकाल दिया कि उसने इजराइल का दौरा किया था। पाकिस्तान की सूचना और प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान टेलीविजन कॉरपोरेशन (पीटीवी) के एक एंकर को बर्खास्त कर दिया गया है, जो इस महीने की शुरुआत में इजराइल जाने वाले पाकिस्तानी-अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा था।

सरकार की ओर से जारी की गई सूचना के बाद पाकिस्तान टेलीविजन ने कहा, ‘पीटीवी एंकर को टर्मिनेट कर दिया गया है और ऑफ एयर कर दिया गया है क्योंकि वो व्यक्तिगत हैसियत से इजराइल के दौरे पर गए थे।’

पाकिस्तान की विदेश नीति में इजराइल को लेकर कोई बदलाव नहीं

सूचना एवं प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की विदेश नीति में इजराइल को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है और पाकिस्तान नीति कायद-ए-आजम मोहम्मद अली जिन्ना के बयानों पर ही आधारित है।

मरियम ने कहा कि इजराइल के प्रति उस नीति को किसी भी कीमत पर नहीं लागू किया जा सकता, जो पाकिस्तानी आवाम को मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान फिलिस्तीनी मुद्दे पर हमेशा इजराइल का विरोध करने के लिए सैद्धांतिक रूप से प्रतिबद्ध है।

फिलिस्तीनियों के अधिकारों का पूरा समर्थन करता पाकिस्तान

वहीं पाक विदेश मंत्रालय की ओर से इस मामले में सफाई देते हुए कहा गया है कि पाकिस्तान से कोई भी प्रतिनिधिमंडल इजरायल का दौरा नहीं करता और पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के प्रस्तावों के अनुसार जनमत संग्रह के आधार पर फिलिस्तीनियों के अधिकारों का पूरा समर्थन करता है।

इसके साथ ही विदेश विभाग की ओर से कहा गया कि वह फिलिस्तीन और इजराइल के बीच स्थायी शांति चाहता है और इजराइल 1967 से पहले की सीमा को मानते हुए फिलिस्तीनी राज्य का वादा पूरा करे।

फिलिस्तीन और जम्मू-कश्मीर मुद्दे हल कराने की जिम्मेदारी अंतरराष्ट्रीय समुदाय की

पाकिस्तान की ओर से कहा गया कि इजराइल द्वारा फिलिस्तीन पर कब्जा और और जम्मू-कश्मीर का मुद्दा यूएनएससी के एजेंडे में लंबे समय तक चलने वाले मुद्दो में से एक हैं, जिन्हें शांतिपूर्वक हल कराने की जिम्मेदारी अंतरराष्ट्रीय समुदाय की है। जब तक इन दोनों मुद्दों का समाधान नहीं हो जाता, तब तक दुनिया में स्थायी शांति का सपना कभी पूरा नहीं होगा।

पाक सरकार ने बर्खास्त किए गए एंकर का नाम नहीं बताया

हालांकि इतना सब कुछ बोलने के बाद भी पाक सरकार ने बर्खास्त किए गए एंकर का नाम नहीं बताया। सूत्रों के मुताबिक सरकार ने जिस पत्रकार पर इजराइल दौरे के लिए बर्खास्त किया है, उनका नाम अहमद कुरेशी है। कुरेशी उस पाक-अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे, जिसने इज़राइल का दौरा किया था।

Exit mobile version