Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्‍तान सरकार ने राजधानी इस्‍लामाबाद की सुरक्षा सेना के हवाले करने का किया फैसला

Social Share

इस्‍लामाबाद ,5अक्टूबर। पाकिस्‍तान सरकार ने राजधानी इस्‍लामाबाद की सुरक्षा सेना के हवाले करने का फैसला किया है। हिंसक विरोध प्रदर्शनों, झडपों, गिरफ्तारियों, सेल्‍युलर सेवाओं और इंटरनेट सेवाओं के बंद होने के कारण तेजी से बदलती सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर यह फैसला किया गया है। इस्‍लामाबाद और रावलपिंडी शहरों में पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के समर्थकों और सुरक्षाबलों के बीच कल पूरे दिन झडपें जारी रहीं।

इस्‍लामाबाद में 15 और 16 अक्‍तूबर को शंघाई सहयोग संगठन की शिखर बैठक का आयोजन होना है। भारत के विदेशमंत्री डॉक्‍टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर भी शंघाई सहयोग संगठन की शिखर बैठक में भाग लेने के लिए इस्‍लामाबाद जाएंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रणधीर जायसवाल कल नई दिल्‍ली में संवाददाता सम्‍मेलन में इसकी पुष्टि कर चुके है।

Exit mobile version