Site icon hindi.revoi.in

ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, भारतीय राजनयिकों की पानी-गैस सप्लाई रोकी

Social Share

इस्लामाबाद, 12 अगस्त। ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान की नई करतूत सामने आई है। उसने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों से इसका बदला लेना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान भारतीय राजनयिकों और कर्मचारियों की पानी और गैस जैसी बुनियादी जरूरतों तक पर रोक लगाने की कोशिश कर रहा है।

अखबार देने से भी किया इनकार

बताया जा रहा है कि पाइपलाइन वाली गैस की सप्लाई बंद कर दी गई है। राजनयिकों और उनके परिवार के लोगों को ओपन मार्केट में महंगे दामों में गैस खरीदनी पड़ रही है। वहां के स्थानीय विक्रेता पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर तक की सप्लाई करने में हिचकिचा रहे हैं यहां तक कि उच्चायोग के अधिकारियों-कर्मचारियों के घर अखबार देने से भी मना कर दिया है। जबकि पाकिस्तान की ये हरकत वियना कन्वेंशन का घोर उल्लंघन है, जो दूतावासों के सुचारू संचालन और उनके कर्मियों की सुरक्षा और सम्मान की गारंटी देता है।

सिलेंडर बेचने वालों को पाकिस्तानी अधिकारियों ने दी धमकी

इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग परिसर में सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन्स लिमिटेड (एसएनजीपीएल) पाइपलाइन गैस की सप्लाई करती है। लेकिन, इसकी आपूर्ति को जानबूझकर रोक दिया गया है। स्थानीय LPG सिलेंडर बेचने वालों को भी पाकिस्तानी अधिकारियों ने धमकी दी है कि वे भारतीय उच्चायोग के कर्मचारियों को इसे न बेचें। इस कारण राजनयिकों और उनके परिवारों को खुले बाजार से इन्हें खरीदना पड़ रहा है, जो काफी महंगे हैं।

भारतीय उच्चायोग में पाक ने क्या क्या रोका?

बता दें कि 2019 पुलवामा हमला और बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच कोई उच्च स्तरीय बातचीत नहीं हुई है। हाल के महीनों में ऑपरेशन सिंदूर और सिंधु जल संधि के कड़े पालन के कारण तनाव और बढ़ा है।

Exit mobile version