Site icon Revoi.in

पाकिस्तान : भावी पीएम शहबाज शरीफ भाषण के दौरान ही तोड़ देते हैं माइक, गिरा देते हैं स्टेज

Social Share

इस्लामाबाद, 10 अप्रैल। पाकिस्तान में पिछले कई दिनों से जारी सियासी घमासान का अंत शनिवार को मध्यरात्रि के बाद इमरान खान की सरकार गिरने के साथ हो गया, जब पाकिस्तान नेशनल असेंबली में इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन में 174 सदस्यों ने अपनी सहमति जताई। इसके साथ ही पाकिस्तान के इतिहास में यह पहली बार हुआ, जब किसी प्रधानमंत्री को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए कुर्सी से हटा दिया गया है।

शहबाज शरीफ अपनी इस आदत के लिए हैं ज्यादा फेमस

अब निगाहें देश के भावी प्रधानमंत्री व पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ पर जा टिकी हैं, जो संयुक्त विपक्ष के पीएम पद के सर्वसम्मत उम्मीदवार हैं। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ का सियासत से पुराना रिश्ता है। लेकिन सियासत में वह अपनी राजनीति को लेकर चर्चा में नहीं रहते बल्कि वे अपने भाषण और स्टेज पर लगे माइक को हिलाने और गिराने के लिए जाने जाते हैं।

शहबाज शरीफ के पीएम रेस में सबसे आगे होने की खबर के बाद सोशल मीडिया पर उनके भाषण वाले कई वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह भाषण के दौरान माइक को हिला व तोड़ते दिखाई दे रहे हैं। वह भाषण के दौरान इतना उत्तेजित हो जाते हैं कि कई बार माइक को गिरा देते हैं तो कई बार उसे तोड़ भी देते हैं। वीडियो के बीच में यह भी देखा गया कि वह भाषण देते हुए माइक को उखाड़ लेते हैं और स्टेज छोड़कर चले जाते हैं।

वीडियो देखकर मीम्स की लगी बाढ़

शहबाज शरीफ के वायरल वीडियो को देख लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा ये हैं माइक ड्रॉप के राजा तो वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा कि भारत को इन्हें हल्के में नहीं लेना चाहिए…ये हैं मूवर और शेकर्स। एक और यूजर ने कहा कि वह अपना नेटफ्लिक्स और अमेजन के सब्सक्रिप्शन को आज ही कैंसिल कर रहा है।

नेशनल असेंबली सोमवार को करेगी नए प्रधानमंत्री का चुनाव

इस बीच नए प्रधानमंत्री का चुनाव करने के लिए नेशनल असेंबली (एनए) का सत्र सोमवार को दोपहर 2 बजे आयोजित किया जाएगा। सत्र पहले सोमवार को पुर्वाह्न 11 बजे प्रस्तावित था। लेकिन एनए सचिवालय ने रविवार को नया शेड्यूल जारी किया। नए शेड्यूल के तहत इच्छुक उम्मीदवारों से आज दोपहर 2 बजे तक शीर्ष स्थान के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कहा गया जबकि दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जानी है।