Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान : फैसलाबाद के चर्चों में तोड़फोड़, 100 लोग गिरफ्तार, सरकार ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश

Social Share

फैसलाबाद, 17 अगस्त। पाकिस्तान के फैसलाबाद में कथित ईशनिंदा को लेकर ईसाइयों को निशाना बनाकर किए गए दंगों में शामिल होने के आरोप में 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तान स्थित डॉन ने अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि ईशनिंदा के आरोप में बुधवार को पाकिस्तान के फैसलाबाद के जरनवाला जिले में कई चर्चों में तोड़फोड़ की गई।

पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि प्रांतीय सरकार ने भी घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। इससे पहले, पंजाब के अंतरिम सूचना मंत्री अमीर मीर ने कहा था कि “इलाके में शांति भंग करने वाले दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया गया है।” एक बयान में मंत्री ने कहा कि जरनवाला में हिंसा एक ”सोची-समझी साजिश” के तहत की गई थी. ”जनता की भावनाएं भड़काकर शांति भंग करने की योजना थी।”

जियो न्यूज ने मीर के हवाले से कहा, पवित्र कुरान के अपमान के बाद गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि फैसलाबाद में स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है। प्रांतीय सूचना मंत्री ने यह भी कहा कि पवित्र ग्रंथ के अपमान की दुखद घटना की जांच तेजी से चल रही है, उन्होंने कहा कि जो कोई भी कानून अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि चर्चों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और बड़ी संख्या में कानून लागू करने वालों को तैनात किया गया है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, प्रभावित इलाकों में 6,000 से अधिक पुलिसकर्मी और रेंजर्स कर्मी मौजूद हैं।

Exit mobile version