Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान चुनाव : इमरान खान की पार्टी PTI समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीतीं सर्वाधिक सीटें  

Social Share

इस्लामाबाद, 10 फरवरी। पाकिस्तान में गुरुवार को आम चुनाव के लिए मतदान हुआ तो कई विशेषज्ञ इसे ‘इलेक्शन नहीं सेलेक्शन’ करार दे रहे थे। कहा जा रहा था कि सेना का समर्थन होने की वजह से नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन आसानी से बहुमत हासिल करेगी और वह पीएम बनेंगे। लेकिन पाकिस्तान की राजनीति में पूर्व पीएम इमरान खान का जलवा अब भी बरकरार है, भले ही वह तमाम आरोपों में जेल की सलाखों के पीछे हैं। इसका उदाहरण चुनाव परिणामों में साफ दिख रहा है।

पीटीआई समर्थित उम्मीदवार जीत चुके हैं 92 सीट

हालांकि पाकिस्तान चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं प्रतीत हो रहा है और देश में गठबंधन सरकार के लिए हलचल तेज हो गई है। लेकिन शनिवार दोपहर तक कुल घोषित 253 सीटों के नतीजों में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थन वाले 92 उम्मीदवार जीत हासिल कर चुके थे।

नवाज शरीफ व बिलावल भुट्टो की पार्टियां पिछड़ीं

तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) को 71 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर थी और बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) को 54 सीटें मिलीं थी। जेयूआई-एफ को तीन और अन्य के खाते में 33 सीटें गिरी थीं। नेशनल असेंबली में साधारण बहुमत के लिए कम से कम 134 सीटों की आवश्यकता होती है।

पीटीआई ने मतगणना में धोखाधड़ी का लगाया आरोप

इस बीच पर्यवेक्षकों के निगरानी में हुए चुनावों में हेराफेरी और छेड़छाड़ के आरोप लग रहे हैं। पीटीआई ने मतगणना में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए यह भी दावा किया कि उनके उम्मीदवारों की कुछ जीतें गलत तरीके से हार में बदल गईं।

बहुमत से दूर रहने के बावजूद नवाज शरीफ ने जीत की घोषणा की

दूसरी तरफ बहुमत से बहुत पीछे रहने के बावजूद, पीएमएल-एन के नेता नवाज शरीफ ने शुक्रवार शाम को लाहौर में भाषण दिया, जहां उन्होंने ‘जीत’ की घोषणा की और दावा किया कि उनकी पार्टी ने सबसे बड़ा जनादेश हासिल किया है।

लाहौर में नवाज और जरदारी के बीच बैठक, गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ

हालांकि शरीफ ने स्वीकार किया कि उनकी पार्टी को सरकार बनाने के लिए पर्याप्त लाभ नहीं हुआ। इसके बजाय उन्होंने गठबंधन सरकार के लिए अन्य राजनीतिक दलों की ओर हाथ बढ़ाया और उनसे ‘अस्थिर देश को ठीक करने’ के लिए एक साथ बैठने का आग्रह किया। इसके कुछ देर बाद ही लाहौर में नवाज शरीफ पीपीपी के सह चेयरमैन आसिफ अली जरदारी के बीच लाहौर में बैठक हुई। पीपीपी के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पीटीआई ने भी जारी किया विजय भाषण‘, इमरान ने नवाज को तुच्छ आदमी‘ कहा

उधर पीटीआई ने अपना खुद का ‘विजय भाषण’ जारी किया, वीडियो में इमरान खान का संबोधन है, जो पिछले साल अगस्त से जेल में बंद हैं। एआई-जनरेटेड क्लिप में, खान ने शरीफ को ‘तुच्छ आदमी’ की संज्ञा दी और कहा कि कोई भी पाकिस्तानी उनकी जीत के दावे को स्वीकार नहीं करेगा।

Exit mobile version