सिडनी, 3 नवम्बर। पाकिस्तान ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड एससीजी) पर गुरुवार को बल्ले व गेंद से शानदार प्रदर्शन का नजारा प्रस्तुत किया और बारिश से बाधित सुपर 12 चरण के ग्रुप दो मैच में दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ-लुइस पद्धति के जरिए 33 रनों से हराकर अंक तालिका में खुद को तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया।
पाकिस्तानी जीत में शादाब खान का हरफनमौला खेल
सिक्के की उछाल जीतने वाले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शादाब खान (52 रन, 22 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) और इफ्तिखार अहमद (51 रन, 34 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) के तूफानी अर्धशतकीय प्रहारों से नौ विकेट पर 185 रन बनाए थे। इसके बाद शाहीन शाह अफरीदी (3-14) व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शादाब खान (2-16) की अगुआई में
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत ही खराब रही और नौ ओवरों में 69 रनों पर चार विकेट गिर चुके थे, तभी बारिश आ धमकी। उस समय दक्षिण अफ्रीका पार स्कोर से 15 रन पीछे था। दुबारा खेल शुरू हुआ तो दक्षिण अफ्रीका को 14 ओवरों में 142 रनों का टारगेट दिया गया। यानी उसे बचे पांच ओवरों में 73 रनों की दरकार थी, लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने उसे मायूस कर दिया।
दिलचस्प स्थिति में पहुंची ग्रुप 2 की तस्वीर, भारत की राह मजबूत
इस परिणाम के साथ अब ग्रुप दो की तस्वीर भी अंतिम दौर के मैचों से पहले दिलचस्प हो गई है। भारत चार मैचों में छह अंक लेकर अंक तालिका में सबसे ऊपर बैठा है और उसकी सेमीफाइनल की राह काफी मजबूत प्रतीत हो रही है क्योंकि उसके सामने अब जिम्बाब्वे (तीन अंक) है। वहीं नीदरलैंड्स से मुकाबले के पहले दक्षिण अफ्रीका पांच अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान व बांग्लादेश के चार-चार अंक हैं और इन्हीं दोनों की आपसी मुलाकात होनी है।
कहने का तात्पर्य यह कि बारिश की आवाजाही के बीच छह नवम्बर को खेले जाने वाले तीनों ही मुकाबलों के परिणामों पर कोई भी भविष्यवाणी पहले से नहीं की जा सकती। हां, भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें सीधी जीत से जहां सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगी वहीं पाकिस्तान या बांग्लादेश को सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए खुद की जीत के अलावा भारत व दक्षिण अफ्रीका की हार की कामना के साथ नेट रन रेट पर भी निगाहें रखनी होंगी।