Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड स्टार सलमान खान को पाक‍िस्‍तान ने घोषित क‍िया आतंकी, बलूच‍िस्‍तान को अलग देश बताने की तिलमिलाहट

Social Share

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर। बॉलीवुड स्टार सलमान खान के एक बयान पर पाकिस्तान सरकार इस कदर तिलमिला गई कि उसने सलमान को आतंकवादी ही घोषित कर दिया है। दरअसल, सलमान ने पिछले दिनों रियाद के जॉय फोरम में बलूचिस्तान को एक अलग देश बता डाला था।

सलमान का नाम आतंकवाद विरोधी अधिनियम (1997) के चौथे शेड्यूल में डाला

सलमान खान के बयान से नाराज पाकिस्तान ने उन्हें आतंकवादी घोषित करते हुए उनका नाम आतंकवाद विरोधी अधिनियम (1997) के चौथे शेड्यूल में डाल दिया है। यह सूची उन व्यक्तियों के लिए होती है, जिन पर आतंकवाद से जुड़े होने का संदेह होता है। चौथे शेड्यूल में शामिल होने का मतलब है कि सलमान खान की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। पाकिस्तान में उनकी आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है और उनके खिलाफ कानूनी काररवाई भी हो सकती है।

जॉय फोरम में शाहरुख और आमिर संग शामिल हुए थे सलमान

दरअसल, बॉलीवुड ‘दबंग’ सलमान खान जॉय फोरम में शाहरुख खान और आमिर खान के साथ शामिल हुए थे। उस दौरान हिन्दी फिल्मों के बारे में बात करते हुए सलमान ने बलूचिस्तान को एक अलग देश बता दिया था। उन्होंने कहा था, ‘अभी, अगर आप एक हिन्दी फिल्म बनाते हैं और इसे यहां (सऊदी अरब में) रिलीज करते हैं तो यह सुपरहिट होगी। यदि आप तमिल, तेलुगु, या मलयाली फिल्म बनाते हैं, तो यह सैकड़ों करोड़ का व्यापार करेगी क्योंकि यहां कई देशों से लोग आए हैं। यहां बलूचिस्तान से लोग हैं, अफगानिस्तान से लोग हैं, पाकिस्तान से लोग हैं… हर कोई यहां काम कर रहा है।’

Exit mobile version