Site icon Revoi.in

पाकिस्तान क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम ने दिया इस्तीफा, हितों का टकराव असल वजह, PCB ने बैठाई जांच

Social Share

लाहौर, 30 अक्टूबर। आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप में पूर्व चैम्पियन पाकिस्तान के लचर प्रदर्शन के बीच पूर्व कप्तान व इंजमाम-उल-हक ने सोमवार को राष्ट्रीय टीम चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता के पद से इस्तीफा दे दिया।

इंजमाम के इस्तीफे पर पहले सभी ने अंदाजा लगाया कि विश्व कप में टीम के दयनीय प्रदर्शन के कारण अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़ी मछलियों को इशारा कर दिया है और इंजमाम का इस्तीफा इसकी शुरुआत माना जा सकता है। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि बाबर आजम की भी कप्तानी से छुट्टी हो सकती है। बहरहाल, इंजमाम के इस्तीफे की असल वजह कुछ ही देर बाद बाहर आ गई और इसमें साफ हो गया है कि उन्होंने हितों के टकराव के आरोपों के बाद इस्तीफा दिया है।

5 सदस्यीय जांच समिति का गठन

दरअसल, इंजमाम पर आरोप है कि वह राष्ट्रीय टीम के कई खिलाड़ियों का प्रबंधन करने वाली कम्पनी ‘याजू इंटरनेशनल’ के साथ भी जुड़े हुए हैं। PCB  ने इंजमाम की भूमिका की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। ‘याजू इंटरनेशनल’ कप्तान बाबर आजम, तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान जैसे टीम के बड़े खिलाड़ियों का प्रबंधन करती है।

आरोपों पर इंजी की सफाई

इस विवाद के बीच इंजमाम ने पीसीबी को अपना इस्तीफा भेज दिया। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि उनके प्रतिनिधि और साथी ताल्हा रहमानी (याजू इंटरनेशनल के मालिक) के साथ उनके संबंध ने चयनकर्ता के रूप में उनके निर्णय लेने को कभी प्रभावित नहीं किया है। इंजमाम ने ‘समा टीवी’ पर कहा, ‘मैंने अपना इस्तीफा भेज दिया है क्योंकि मुझे लगता है कि मुख्य चयनकर्ता की भूमिका एक न्यायाधीश की होती है और मैंने सोचा कि जब तक यह जांच चल रही है, तब तक पद से हट जाना ही बेहतर है। मैंने पाकिस्तान टीम का चयन किया है और मैं नहीं चाहता कि इस कम्पनी में मेरी भूमिका के कारण सवाल उठाए जाएं।’

समिति जल्द ही PCB को रिपोर्ट भेजेगी

पीसीबी ने एक्स पर लिखा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टीम चयन प्रक्रिया से संबंधित मीडिया में सामने आए हितों के टकराव के आरोपों की जांच के लिए पांच सदस्यीय तथ्य अन्वेषण समिति का गठन किया है। समिति अपनी रिपोर्ट और सभी सिफारिशें पीसीबी प्रबंधन को शीघ्रता से सौंपेगी।’

‘याजू इंटरनेशनल’ पाकिस्तान के 12 से अधिक खिलाड़ियों के प्रबंधन का काम देखती है। इस कम्पनी में इंजमाम और टीम के मौजूदा विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (दिसम्बर, 2020 से) की भी भागीदारी है। इंजमाम को अगस्त में एशिया कप और विश्व कप से पहले 25 लाख रुपये मासिक वेतन पर मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया था।