Site icon Revoi.in

आईसीसी वनडे रैंकिंग : पाकिस्तान क्रिकेट टीम शीर्ष पर पहुंची, कप्तान बाबर आजम ने टीम को सराहा

Social Share

नई दिल्ली, 27 अगस्त। पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गई है। टीम की इस उपलब्धि पर कप्तान बाबर आजम का मानना है कि उनकी टीम का नंबर एक स्थान पर पहुंचना उनकी कड़ी मेहनत और अनुशासन का परिणाम है।

दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाफ एक दिनी सीरीज 3-0 से जीतने से पाकिस्तान को पुरुषों की एकदिवसीय टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचने में मदद मिली। पाकिस्तानी टीम अब 2725 अंक और 118 रेटिंग अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया से थोड़ा आगे हैं। भारत तीसरे नंबर पर है।

 

श्रीलंका में खेली गई एक दिनी सीरीज में पाकिस्तान ने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के दम पर पहला वनडे 142 रनों से जीता था। दूसरा गेम बेहद रोमांचक था, जिसमें ‘मेन इन ग्रीन’ ने आखिरी ओवर में एक विकेट से जीत हासिल की। वहीं कोलम्बो में शनिवार को तीसरे गेम में बाबर एंड कम्पनी कठिन विकेट पर अच्छी बल्लेबाजी करते हुए एक मजबूत स्कोर बनाया और गेंदबाजों के नियमित हमलों ने पाकिस्तान की 59 रनों की जीत सुनिश्चित की।

तीसरे वनडे के बाद पीसीबी से बातचीत में बाबर ने कहा, ‘जब भी आप नंबर एक स्थान हासिल करते हैं, तो यह आपको बहुत खुशी देता है। यह पूरी टीम के प्रयास का परिणाम है। हम पहले भी यहां आ चुके हैं, लेकिन दुर्भाग्य से एक गेम हारने के बाद हमने वह स्थान खो दिया। लेकिन अल्लाह के करम से हम यहां वापस आ गए हैं। यह हमारी कड़ी मेहनत और प्रदर्शन के कारण है।’

नंबर एक रैंकिंग से प्राप्त गति एशिया कप में फायदा दिलाएगी

पाकिस्तानी कप्तान ने विश्वास व्यक्त किया कि इससे प्राप्त गति उन्हें आगामी एशिया कप में फायदा दिलाएगी। उन्होंने कहा, ‘हम उत्साहित हैं और इस श्रृंखला की जीत से हमें मदद मिलेगी। यह एक आसान श्रृंखला नहीं थी, भले ही कुछ लोग अन्यथा मान सकते हों। अफगानिस्तान एक कठिन टीम है, उनके स्पिनर (दुनिया में) सर्वश्रेष्ठ में से एक हैं।’

बाबर आजम ने कहा, ‘इस श्रृंखला में हमने जो गति हासिल की है, उससे हमें काफी आत्मविश्वास मिलेगा। हम एशिया कप को लेकर उत्साहित हैं और मुल्तान का इंतजार कर रहे हैं।’ गौरतलब है कि पाकिस्तान अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत 30 अगस्त को मुल्तान में नेपाल के खिलाफ करेगा।