Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा की छुट्टी, नजम सेठी फिर संभालेंगे कमान

Social Share

लाहौर, 21 दिसम्बर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चैयरमैन रमीज राजा को हटाये जाने की पिछले कुछ दिनों से चल रही चर्चा बुधवार को हकीकत में बदल गई। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रमीज की पीसीबी से छुट्टी हो गई है। उनकी जगह नजम सेठी को एक बार फिर पीसीबी की कमान सौंपी गई है।

नजम सेठी पहले भी रह चुके हैं पीसीबी चेयरमैन

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पीसीबी के अगले अध्यक्ष के लिए नजम सेठी के नाम को मंजूरी दे दी है। सेठी पहले भी पीसीबी चीफ रह चुके हैं। वह 2018 में इस पद से हटे थे। उन्होंने 2013 और 2014 में भी पीसीबी अध्यक्ष के रूप में काम किया था।

हालांकि एक तरफ जहां रमीज को हटाने के खबरें सामने आ रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके इस्तीफा नहीं देने की भी चर्चा है। कहा जा रहा है कि रमीज अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे और कानून लड़ाई लड़ेंगे। खबरों के अनुसार, रमीज पीएम शाहबाज शरीफ के फैसले के खिलाफ कानूनी कदम उठाएंगे, क्योंकि उन्होंने सेठी को पीसीबी की अध्यक्ष के लिए नामित किया है।

इमरान खान की सरकार गिरते ही रमीज पर लटकने लगी थी तलवार

गौरतलब है कि रमीज को सितम्बर, 2021 में पीसीबी चेयरमैन बनाया गया था। उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान के विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान ने बोर्ड का 36वां चीफ नियुक्त किया था। वह तीन वर्ष की अवधि के लिए अध्यक्ष बने थे, लेकिन इमरान की सरकार गिरने के बाद से ही रमीज पर तलवार लटकी हुई थी। रमीज 1992 की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य भी रहे हैं।

पाक क्रिकेट टीम को पहली बार क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा

रमीज की पीसीबी से छुट्टी इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में 0-3 की करारी शिकस्त के बाद हुई है। इंग्लैंड ने तीन मैचों के सीरीज में पाकिस्तान के सूपड़ा साफ कर दिया। पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में पहली ऐसा हुआ, जब टीम को घर में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने पहला मैच 74 रन, दूसरा मैच 26 रन और आखिरी मुकाबला आठ विकेट से अपने नाम किया था।

Exit mobile version