Site icon hindi.revoi.in

टी20 विश्व कप : पाकिस्तान ने पूरी की सेमीफाइनल लाइनअप, बांग्लादेश 5 विकेट से परास्त

Social Share

एडिलेड, 6 नवम्बर। पाकिस्तान ने रविवार को यहां एडिलेड ओवल में बांग्लादेश को 11 गेंदों के शेष रहते पांच विकेट से हरा दिया और टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट की सेमीफाइनल लाइनअप पूरी कर दी।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शाहीन शाह अफरीदी (4-22) एवं उनके साथी गेंदबाजों का मजबूती से सामना नहीं कर सकी और ओपनर नजमुल हुसैन सांतो के अर्धशतकीय प्रयास (54 रन, 48 गेंद, सात चौके) के  बावजूद आठ विकेट पर 127 रनों तक ही पहुंच सकी।

स्कोर कार्ड

जवाबी काररवाई में पाकिस्तान ने 18.1 ओवरों में पांच विकेट पर 128 रन बना लिए। पाकिस्तान के लिए ओपनर मोहम्मद रिजवान (32 रन, 32 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व कप्तान बाबर आजम (25 रन, 33 गेंद, दो चौके) ने पहले विकेट पर 57 रन जोड़े। इसके बाद मो. हारिस (31 रन, 18 गेंद, दो छक्के, एक चौका) व शान मसूद (नाबाद 24 रन, 14 गेंद, दो चौके) ने दल की जीत की औपचारिकता पूरी की।

दक्षिण अफ्रीका की हार ने खोले पाकिस्तान के रास्ते

दरअसल, सुपर 12 चरण के ग्रुप दो में दिन की शुरुआत जबर्दस्त उलटफेर के साथ हुई, जब नीदरलैंड्स के हाथों स्तब्धकारी हार के चलते दक्षिण अफ्रीका जहां खुद को टूर्नामेंट से बाहर कर बैठा वहीं पाकिस्तान व बांग्लादेश के रास्ते भी खोल दिए। मसलन, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मुकाबले की विजेता टीम का सेमीफाइनल टिकट पक्का हो गया। यही नहीं वरन दक्षिण अफ्रीका की हार के साथ ही ग्रुप में शीर्ष पर चल रहे भारत ने भी जिम्बाब्वे के खिलाफ प्रस्तावित दिन के अंतिम मैच से पहले ही सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया।

पाकिस्तान बेहतर नेट रन रेट के सहारे ग्रुप 2 में शीर्ष पर पहुंचा

अब भारत बनाम जिम्बाब्वे मैच के परिणाम से तय होगा कि ग्रुप दो में शीर्ष स्थान पर कौन रहता है। फिलहाल भारत के बराबर छह अंक लेने के साथ ही पाकिस्तान बेहतर नेट रन रेट के सहारे अंक तालिका में शीर्ष पर जा पहुंचा है। दूसरी तरफ ग्रुप ए में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने सेमीफाइनल का सफर तय किया है। ग्रुप दो में शीर्ष दो पोजीशन निर्धारित होने के बाद ही तय होगा कि सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड या न्यूजीलैंड में किसके साथ होगा।

Exit mobile version