Site icon hindi.revoi.in

आईसीसी अवार्ड :  पाक कप्तान बाबर आजम वर्ष के सर्वश्रेष्ठ एक दिनी क्रिकेटर, महिला वर्ग में लीजेल ने बाजी मारी

Social Share

नई दिल्ली, 24 जनवरी। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के वार्षिक पुरस्कारों की कड़ी में सर्वश्रेष्ठ एक दिनी पुरुष क्रिकेटर का गौरव हासिल कर लिया है। आईसीसी मेन्स ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड की रेस में उन्होंने हमवतन शाकिब अल हसन, दक्षिण अफ्रीकी येनमन मालन और आयरिश पॉल स्टर्लिंग को पीछे छोड़ते हुए बाजी मारी। उधर दक्षिण अफ्रीकी लीजेल ली को 2021 में ICC महिला ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है।

 

 

बाबर आजम की बात करें तो उन्होंने बीते वर्ष 2021 में सिर्फ छह एकदिवसीय मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की दो सीरीज में महत्वपूर्ण अंशदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-1 सीरीज जीत में पाकिस्तान की दोनों जीत में वह ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ थे।

आजम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों में 228 रन बनाये। पहले वनडे में उन्होंने शतक लगाया और आखिरी वनडे में 82 गेंदों पर 94 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के खिलाफ 0-3 से मिली हार में भी पाकिस्तान के लिए अकेले वही डटकर बल्लेबाजी करते रहे।

इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों में बाबर ने एक शतक सहित 177 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिल सका। आखिरी वनडे में उन्होंने इमामुल हक के साथ 92 रनों की साझेदारी की। उन्होंने पहले 50 रन 72 गेंदों पर और अगले 50 रन 32 गेंदों पर पूरे कि थे, जो वर्ष का उनका दूसरा शतक था।

दक्षिण अफ्रीकी इरास्मस तीसरी बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ अंपायार

दक्षिण अफ्रीका के ही मराइस इरास्मस को तीसरी बार वर्ष का सर्वश्रेष्ठ अंपायर चुना गया। वह 2016 और 2017 में भी यह पुरस्कार जीत चुके हैं। वह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हाल ही में संपन्न सीरीज में भी अंपायर थे।

Exit mobile version