Site icon hindi.revoi.in

एशिया कप क्रिकेट : भारत से सुपर 4 मुकाबले की पूर्व संध्या पर भी पाकिस्तान ने रद की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Social Share

दुबई, 20 सितम्बर। पाकिस्तान ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को भारत के खिलाफ खेले जाने वाले सुपर 4 मैच से पहले शनिवार को निर्धारित एक और मैच-पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस रद कर दी। एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, पाकिस्तानी खिलाड़ी या कोचिंग स्टाफ के किसी सदस्य को आज स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी थी।

क्रिकेट की वैश्विक वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार टीम को दुबई स्थित आईसीसी अकादमी में शाम छह बजे से तीन घंटे तक अभ्यास सत्र में भी भाग लेना था। लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस रद कर दी गई और इसका कारण भी तात्कालिक रूप से स्पष्ट नहीं हुआ। हालांकि अभ्यास सत्र पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही जारी रहने की जानकारी मिली।

उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिगात के दौरान यह लगातार दूसरी बार है, जब पाकिस्तान ने अपनी पारंपरिक मैच-पूर्व मीडिया ड्यूटी रद की है। उसने लीग चरण में यूएई के खिलाफ अपने ‘करो या मरो’ वाले मैच से पहले भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से इनकार कर दिया था जबकि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के साथ हाथ मिलाने का मामला गरमा गया था।

भारतीय टीम ने भी नहीं की प्रेस कॉन्फ्रेंस

वहीं भारतीय टीम ने भी शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की। जैसा कि एक दिन के अंतराल के बाद अगला मैच खेलने वाली टीमों के लिए आम बात है। उसने शुक्रवार रात ओमान के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले एक विलंबित प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।

पाइक्रॉफ्ट ही भारत-पाक सुपर 4 मैच के लिए भी मैच रेफरी नियुक्त

इस बीच, पाइक्रॉफ्ट को ही भारत बनाम पाकिस्तान सुपर 4 मैच के लिए भी मैच रेफरी के रूप में नियुक्त किया गया है। यह पाइक्रॉफ्ट ही थे, जिनपर पाकिस्तान ने आरोप लगाया था कि लीग चरण में भारत के साथ मैच से पहले उन्होंने ही दोनों टीमों के कप्तानों को एक दूसरे से हाथ मिलाने से रोका था। पाकिस्तान ने उन्हें टूर्नामेंट से हटाने की मांग रखी और इस बाबत आईसीसी के समक्ष दो-दो बार आपत्ति दर्ज कराई।

फिलहाल आईसीसी ने न सिर्फ पाकिस्तान की आपत्ति खारिज की वरन उसपर ही नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा दिया। इसी क्रम में पाइक्रॉफ्ट को भारत व पाकिस्तान के बीच एक और मैच के लिए नियुक्त करना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि वैश्विक संस्था अपने रुख से पीछे हटना नहीं चाहती क्योंकि जिम्बाब्वे के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज को हटाने से एक गलत मिसाल कायम होती।

Exit mobile version