Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान ने शतरंज ओलंपियाड का किया बहिष्कार, मेजबान भारत बोला – बेहद दुर्भाग्यपूर्ण फैसला

Social Share

इस्लामाबाद/नई दिल्ली, 28 जुलाई। पाकिस्तान ने भारत के दक्षिणी महानगर चेन्नई में आज से आयोजित 44वें शतरंज ओलंपियाड के बहिष्कार की घोषणा की है। पाकिस्तानी सरकार ने गुरुवार को कहा कि शतरंज ओलंपियाड की मशाल जम्मू-कश्मीर से होकर गुजरने के कारण उसने इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के बहिष्कार का फैसला किया है।

अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (एफआईडीई) ने 28 जुलाई से 10 अगस्त के बीच चेन्नई में आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पाकिस्तान को आमंत्रित किया था। फिलहाल मेजबान भारत ने पाकिस्तान के इस फैसले को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।

ओलंपियाड की मशाल जम्मू-कश्मीर से गुजरी, इसलिए बहिष्कार का फैसला

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अफसोस की बात है कि भारत ने इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन का राजनीतिकरण करने के लिए जम्मू-कश्मीर से इसकी मशाल गुजारी। बयान में कहा गया है, ‘पाकिस्तान राजनीति को खेलों से जोड़ने के भारत के शरारतपूर्ण प्रयास की निंदा करता है। विरोध के तौर पर पाकिस्तान ने 44वें शतरंज ओलंपियाड में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है और इस मामले को अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ के समक्ष भी उठाया जाएगा।’

पाकिस्तान के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि पाकिस्तान ने अचानक इस कार्यक्रम में भाग नहीं लेने का फैसला लिया है।

भारत ने कहा – पाक ने बहिष्कार से अंतरराष्ट्रीय आयोजन का राजनीतिकरण कर दिया

अरिंदम बागची ने नई दल्ली में साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान ने इस तरह के बयान देकर और अपनी टीम के भारत पहुंचने के बाद बहिष्कार करके प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय आयोजन का राजनीतिकरण कर दिया है। बागची ने जोर देकर कहा कि केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग रहे हैं, हैं और रहेंगे।

Exit mobile version