Site icon hindi.revoi.in

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी : पाकिस्तान-बांग्लादेश का मैच बारिश से धुला, फिसड्डी रहते हुए मेजबानों का अभियान समाप्त

Social Share

रावलपिंडी, 27 फरवरी। ग्रुप ए के शुरुआती दोनों मैच गंवाते ही ICC चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश की पहली जीत की आस भी धरी रह गई क्योंकि गुरुवार को भारी बारिश के चलते उनका आपसी मुकाबला भी धुल गया। इसके साथ ही ग्रुप में फिसड्डी रहते हुए गत चैम्पियन व मेजबान पाकिस्तान का अभियान समाप्त हो गया।

बेहतर रन रेट के सहारे ग्रुप ए में तीसरे स्थान पर रहा बांग्लादेश

मौसम लगातार खराब रहने के कारण रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में अम्पायरों ने टॉस कराए बिना दोपहर में ही मैच रद करने का फैसला कर लिया, जिससे दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। लेकिन बांग्लादेश बेहतर रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर रहा जबकि पाकिस्तान को चौथे व अंतिम स्थान से संतोष करना पड़ा। इन दोनों ही टीमों को अपने पहले दोनों मैचों में भारत व न्यूजीलैंड से मात खानी पड़ी थी।

भारत-न्यूजीलैंड में 2 मार्च को ग्रुप विजेता का फैसला होगा

वहीं गत उपजेता भारत व न्यूजीलैंड की टीमें चार-चार अंकों के साथ सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं। दोनों टीमें दो मार्च को दुबई में अपने तीसरे व अंतिम मैच में आमने-सामने होंगी, जहां शीर्ष स्थान के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका व अफगानिस्तान के बीच होड़

उधर ग्रुप बी में बुधवार की रात अफगानिस्तान के हाथों हार के बाद इंग्लैंड के बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच सेमीफाइनल में प्रवेश की जद्दोजहद है। ऑस्ट्रेलिया व दक्षिण अफ्रीका के खाते में तीन-तीन अंक हैं, जिन्हें दो दिन पूर्व रावलपिंडी में ही बारिश के चलते रद हुए मुकाबले से अंक बांटना पड़ा था।

अब लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में शुक्रवार को इस ग्रुप से पहले सेमीफाइनलिस्ट का फैसला होगा, जब ऑस्ट्रेलिया का सामना अफगानिस्तान (दो अंक) से होगा। अंक गणित के हिसाब से यह मुकाबला क्वार्टर फाइनल की शक्ल ले चुका है और विजेता टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। यदि अफगानिस्तान जीता तो फिर ऑस्ट्रेलिया को एक मार्च को कराची में इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की बड़े अंत से हार की कामना करनी होगी, जो अभी बेहतर रन रेट के सहारे पहले स्थान पर है।

शुक्रवार का मैच : ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान (ग्रुप बी, लाहौर), भारतीय समयानुसार अपराह्न 2.30 बजे।

Exit mobile version