Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा में पाकिस्तान सेना की घुसपैठ विफल, एक घुसपैठिया ढेर

Social Share

श्रीनगर, 2 जनवरी। भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के केरण सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की बॉर्डर एक्शन टीम की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और एक घुसपैठिए को भी ढेर कर दिया।

28 माउंटेन डिवीजन के जनरल अफसर कमांडिंग मेजर जनरल अभिजीत पेंढारकर ने रविवार को कुपवाड़ा में मीडिया को बताया कि शनिवार को दोपहर करीब 3 बजे पठानी सूट और काली जैकेट पहने एक घुसपैठिया संघर्षविराम समझौते का पूरी तरह से उल्लंघन करते हुए सीमा पार से इस तरफ घुसने की कोशिश कर रहा था। घुसपैठिए को पहले समर्पण के लिए चुनौती दी गई थी, लेकिन बाद में नियंत्रण रेखा पर तैनात जवानों ने उसे मार गिराया।

घुसपैठिए का शव वापस ले जाने के लिए पाकिस्तानी सेना को सूचित किया गया

पेंढारकर ने बताया कि घुसपैठिए के शव को वापस ले जाने के लिए पाकिस्तानी सेना को हॉट-लाइन पर सूचित कर दिया गया है। मृत घुसपैठिए की पहचान पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद शब्बीर मलिक के रूप में हुई है। उसके पास से एक एके-47 राइफल और सात मैगजीन बरामद हुई हैं। उसकी जेब से एक दस्तावेज भी मिला, जिसमें सेना की वर्दी में मारे गए कुछ लोगों की तस्वीरें थीं। इसके अलावा, उसके पास से एक टीकाकरण प्रमाण पत्र और एक पहचान पत्र भी बरामद किया गया है।

फरवरी के बाद से संघर्ष विराम समझौते के उल्लंघन का पहला बड़ा मामला

उन्होंने बताया कि इन दिनों केरण और कुपवाड़ा सेक्टरों में आतंकवादियों द्वारा संभावित घुसपैठ करने की कोशिश किए जाने के बारे में लगातार खूफिया सूचनाएं मिल रही हैं। चूंकि हिमपात का मौसम है और आगे चलकर रास्ते भी बंद हो जाएंगे, इसलिए सेना अलर्ट पर है और ऐसी सभी कोशिशों को नाकाम करने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। कश्मीर में फरवरी के बाद से संघर्ष विराम समझौते के उल्लंघन का पहला बड़ा मामला है।

Exit mobile version