Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने अमेरिका से दी भारत को परमाणु हमले की गीदड़भभकी, कहा – हम आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे

Social Share

वाशिंगटन, 11 अगस्त। पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने अमेरिका की धरती से भारत को गीदड़भभकी दी है। मुनीर ने कहा कि यदि भारत के साथ भविष्य में युद्ध होता है और उसमें पाकिस्तान के अस्तित्व पर खतरा मंडराता है तो पूरे क्षेत्र को परमाणु युद्ध में झोंक देंगे। बता दें कि पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी देश के सेना प्रमुख ने अमेरिकी धरती से किसी तीसरे देश के खिलाफ परमाणु धमकी दी हो।

अमेरिका के टाम्पा शहर में आयोजित डिनर में मुनीर ने कहा, ”हम परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं। अगर हमें लगा कि हम डूब रहे हैं तो आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे।” ‘द प्रिंट’ के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर में भारत से बुरी तरह मात खाने के बाद अपनी दूसरी अमेरिकी यात्रा के दौरान मुनीर ने सिंधु नदी के नियंत्रण को लेकर भारत पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “हम भारत के बांध बनाने का इंतजार करेंगे और जब वह ऐसा करेगा, तो हम इसे दस मिसाइलों से नष्ट कर देंगे।”

भारत के साथ 4 दिन के संघर्ष के बाद दूसरी बार वॉशिंगटन का दौरा कर रहे पाकिस्तान के सेना प्रमुख मुनीर ने अमेरिका के शीर्ष राजनीतिक और सैन्य नेताओं से मुलाकात की है। टाम्पा में, मुनीर ने निवर्तमान अमेरिकी सेंट्रल कमान (सेंटकॉम) कमांडर जनरल माइकल ई. कुरिल्ला के सेवानिवृत्ति समारोह और एडमिरल ब्रैड कूपर द्वारा कमान संभालने के अवसर पर आयोजित कमान परिवर्तन समारोह में भाग लिया।

इससे पहले जून में, मुनीर अमेरिका की पांच दिवसीय यात्रा पर गए थे। इस यात्रा के दौरान वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ दोपहर के भोजन में शामिल हुए। आमतौर पर इस तरह का सम्मान किसी राष्ट्राध्यक्ष या शासनप्रमुख को दिया जाता है। उस मुलाकात के अंत में ट्रंप ने तेल सौदे सहित विभिन्न क्षेत्रों में अमेरिका-पाकिस्तान सहयोग बढ़ाने की घोषणा की।

Exit mobile version