Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में किया हवाई हमला, बच्चों और महिलाओं सहित 30 से ज्यादा लोगों की मौत

Social Share

काबुल, 16 अप्रैल। पाकिस्तान के हवाई हमले में अफगानिस्तान के बच्चों और महिलाओं सहित 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। तालिबान के विदेश मंत्रालय ने खोस्त और कुनार प्रांतों में पाकिस्तान के इन हवाई हमलों के विरोध में अफगानिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत को तलब किया है।

अफगानिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन

इस हमले को लेकर अफगानिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ काफी आक्रोश है। हजारों अफगान नागरिक सड़कों पर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करने उतर पड़े। खामा प्रेस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान लड़ाकू एयरक्राफ्ट्स ने शुक्रवार रात खोस्त प्रांत के पेसा, मीला और मीर सफर के इलाकों और कुनार प्रांत में बमबारी की।

दो परिवारों के 33 लोग मारे गए

वहीं प्रांत के स्पेरा जिले में भी एयरस्ट्राइक की गई, जिसमें दो परिवारों के 33 सदस्यों की मौत हो गई। कुनार प्रांत के स्थानीय निवासियों के मुताबिक हमले पांच बच्चों और एक महिला की मौत हो गई है।

तालिबान सरकार की अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं 

हालांकि अफगानिस्तान की तालिबान सरकार की ओर से अब तक इस हमले को लेकर किसी तरह का बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के राजदूत को तलब किया है। वहीं पाकिस्तान की ओर से यह कहा गया है कि इन प्रांतों में मौजूद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और पश्तून इस्लामी आतंकवाद समूहों को निशाना बनाया गया था।

Exit mobile version