Site icon hindi.revoi.in

पाक मीडिया का दावा : पाकिस्तान पहुंची अंजू ने अपनाया इस्लाम धर्म, फातिमा बनकर नसरुल्लाह से किया निकाह

Social Share

नई दिल्ली, 25 जुलाई। पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को लेकर आई सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन मीना की लव स्टोरी एक ओर जहां भारतीय मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है वहीं वहीं पाकिस्तान में भारत से गई विवाहित महिला अंजू और उसके फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह का कथित प्रेम प्रसंग भी खूब चर्चा में है।

इसी क्रम में अब पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि अंजू ने पाकिस्तान के नसरुल्लाह से निकाह तक कर लिया है और इस्लाम मजहब को अपनाकर अपना नाम अंजू से फातिमा कर लिया है। हालांकि इससे पहले 34 वर्षीया महिला ने नसरुल्लाह के साथ किसी भी प्रेम संबंध होने की मीडिया रिपोर्टों को खारिज किया था। गौरतलब है कि अंजू राजस्थान के भिवाड़ी जिले की है और वह उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में पैदा हुई थी। अंजू के पति का नाम अरविंद मीणा है और उसके दो बच्चे हैं।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कपल ने ऊपरी दीर की जिला अदालतों में एक निकाह समारोह को औपचारिक रूप दिया। सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया जा रहा एक वीडियो अंजू और नसरुल्लाह को हाथ पकड़कर क्षेत्र के सुंदर पहाड़ी स्थानों का दौरा करते हुए दिखाता है। मलकंद डिवीजन के डीआईजी नासिर महमूद सत्ती ने अंजू और 29 वर्षीय नसरुल्लाह के निकाह की पुष्टि करते हुए कहा कि महिला ने इस्लाम अपनाने के बाद फातिमा का नाम ले लिया है।

पुलिस के अनुसार, दंपति नसरुल्लाह के परिवार के सदस्यों, पुलिसकर्मियों और वकीलों की उपस्थिति में दिर बाला की जिला अदालत में पेश हुए। सुरक्षा कारणों से महिला को पुलिस सुरक्षा के बीच कोर्ट से उसके नए ससुराल तक पहुंचाया गया।

यह घटनाक्रम अंजू के, जिसे अब फातिमा के नाम से जाना जाता है, उस दावे के एक दिन बाद सामने आया है, जिसमें उसने दावा किया था कि उसकी नसरुल्लाह से शादी करने की कोई योजना नहीं है और वह 20 अगस्त को वीजा समाप्त होने पर भारत लौट आएगी। यहां तक कि नसरुल्लाह ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में उनके बीच किसी भी प्रेम संबंध की खबरों को खारिज कर दिया और कहा कि उनकी अंजू से शादी करने की कोई योजना नहीं थी। नसरुल्लाह और अंजू 2019 में फेसबुक पर दोस्त बने थे।

Exit mobile version