Site icon hindi.revoi.in

पाक क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन का दावा – संयुक्त अरब अमीरात में होगा टी20 क्रिकेट विश्व कप

Social Share

नई दिल्ली, 5 जून। कोरोना महामारी के बीच भारत में प्रस्तावित आईसीसी टी20 विश्व कप के आयोजन को लेकर उपजी असमंजस की स्थिति के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन एहसान मनी ने दावा किया है कि टी20 विश्व कप का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ही होगा क्योंकि इसके सिवाय कोई विकल्प नहीं बचा है।

गौरतलब है कि आईसीसी ने टी20 विश्व कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया से लेकर भारत को सौंपी थी, जिसका फाइनल 14 नवम्बर को प्रस्तावित है। लेकिन भारत इस समय कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहा है। इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की बीते दिनों हुई विशेष साधारण सभा की बैठक के बाद बोर्ड ने मेजबानी पर फैसला लेने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से और वक्त मांगा था। आईसीसी ने भारतीय बोर्ड का आग्रह स्वीकार करते हुए उसे मेजबानी पर फैसले के लिए 28 जून तक का समय दिया है।

फिलहाल मनी ने एक पाकिस्तानी वेबसाइट से कहा कि भारत में कोरोना वायरस की स्थिति के कारण टी20 विश्व कप यूएई में आयोजित किया जाएगा। पोर्टल के अनुसार मनी के कहा कि भारत को आईपीएल-14 के बचे मैच भी यूएई में कराने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। पीसीबी के पास भी  बीच में ही स्थगित पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बचे मैचों को यूएई में कराने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था।

आईसीसी के भी अध्यक्ष रह चुके मनी ने कहा कि पीएसएल के बचे मैच नौ जून से खेले जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘ऐसे समय जब दुनिया एक बड़े स्वास्थ्य संकट से जूझ रही है, खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए। हम कोई जोखिम मोल नहीं ले सकते।’

ओमान भी टी20 विश्व कप की मेजबानी के लिए तैयार

इस बीच ओमान भी टी20 विश्व कप की मेजबानी के लिए तैयार है। ओमान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख पंकज खिमजी ने कहा, ‘बीसीसीआई और आईसीसी को इस मुद्दे पर पहले फैसला लेने की जरूरत है। हमें इसके लिए संभावित आयोजन स्थल बनकर खुशी होगी।’

Exit mobile version