Site icon hindi.revoi.in

विश्व बैडमिंटन : सात्विक-चिराग, त्रीसा-गायत्री की जोड़ियां पूर्व क्वार्टरफाइनल में

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

कोपेनहेगन, 23 अगस्त। बीडब्ल्यूएफ युगल रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की शीर्ष भारतीय जोड़ी ने बुधवार को यहां आसान जीत के सहारे विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष युगल के पूर्व क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं त्रीसा जॉली और गायत्री पुलेला गोपीचंद की जोड़ी ने भी अंतिम 32 दौर के मुकाबले में सीधे गेमों में जीत हासिल की।

सात्विक-चिराग ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 30 मिनट में मात दी

रॉयल एरेना के कोर्ट नंबर पर चार पर दूसरी सीड लेकर उतरे सात्विकसाईराज व चिराग केनेथ झे हुई चू व मिंग चुएन लिम की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को सिर्फ 30 मिनट में 21-16, 21-9 से मात दी। पिछली विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय जोड़ी का सामना अब इंडोनेशिया के लियो रॉली कार्नांडो और डेनियल मार्तिन की 10वीं वरीय जोड़ी से होगा। राष्ट्रमंडल खेलों के मौजूदा चैम्पियन सात्विक व चिराग इस वर्ष अब तक स्विस ओपन, इंडोनेशिया ओपन व कोरिया ओपन खिताब के रूप में तीन वर्ल्ड टूर खिताब के अलावा एशिया कप में भी श्रेष्ठता साबित कर चुके हैं।

त्रीसा व गायत्री भी सीधे गेमों में विजयी

इसके पूर्व कोर्ट नंबर दो पर 15वीं सीड लेकर उतरीं 20 वर्षीया त्रीसा जॉली और उनकी हमउम्र गायत्री गोपीचंद ने मजबूत प्रदर्शन करते हुए विश्व नंबर 37 चीनी ताइपे की चांग चिंग हुई व यांग चिन टुन की जोड़ी पर 38 मिनट में 21-18, 21-10 से जीत हासिल की।

पूर्व क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय चीनी जोड़ी से होगी मुलाकात

दुनिया की 19वें नंबर की भारतीय जोड़ी त्रीसा व गायत्री को पहले दौर में बाई मिली थी। आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के पिछले दो चरण के सेमीफाइनल खेल चुकीं जॉली और गायत्री का अब क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के लिए चीन की चेन किंग चेन व जिया यि फान की शीर्ष वरीय जोड़ी से सामना होगा।

Exit mobile version