हांगझू, 28 सितम्बर। साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन की जोड़ी ने हांगझू एशियाई खेलों की पुरुष युगल टेनिस स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश के साथ भारत के लिए एक और स्वर्ण पदक की उम्मीदें जगा दी हैं। वहीं रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले ने मिश्रित युगल सेमीफाइनल में जगह बना ली है। यानी मौजूदा खेलों की टेनिस स्पर्धा से भारत खिलाड़ी दो पदक लेकर लौटेंगे।
Our current Medal Tally. Let’s #Cheer4india 🇮🇳 #WeAreTeamIndia | #IndiaAtAG22 pic.twitter.com/GmIWPZAx9N
— Team India (@WeAreTeamIndia) September 28, 2023
रामकुमार-साकेत ने कोरियाई जोड़ी को हराया
रामकुमार और साकेत की दूसरी सीड जोड़ी ने हांगझू ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर के सेंटर कोर्ट पर गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल में रिपब्लिक ऑफ कोरिया के सेओंगचान होंग व सूनवू क्वोन को 6-1, 6-7(6), 10-0 से हराया।
स्वर्ण पदक के लिए चीनी ताइपे की टीम से होगी टक्कर
एक घंटा 37 मिनट तक चले मुकाबले में सेट स्कोर 1-1 की बराबरी के बाद टाईब्रेक सेट से मैच का फैसला हुआ, जिसमें भारतीय जोड़ी ने विपक्षियों को एक भी अंक नहीं लेने दिया। भारतीय जोड़ी शुक्रवार को स्वर्ण पदक के लिए चीनी ताइपे के जेसन जंग और यू-हसिउ से भिड़ेगी। जेसन जंग व यू-हसिउ सू ने दूसरे सेमीफाइनल में थाईलैंड के प्रूच्या इसारो और मैक्सिमस पारापोल जोन्स को 4-6, 7-6 (5), 10-2 से हराया।
Saketh Myneni and Ramkumar Ramanathan in action during their Men’s Doubles Semi Finals! 📸 pic.twitter.com/nO67Io2eGT
— Team India (@WeAreTeamIndia) September 28, 2023
साकेत माइनेनी ने अब तक एशियाई खेलों में दो पदक जीते हैं, जिसमें इंचियोन 2014 में मिश्रित युगल में स्वर्ण और पुरुष युगल में रजत पदक शामिल हैं। वहीं रामकुमार रामनाथन के लिए महाद्वीपीय प्रतियोगिता में यह पहला पोडियम फिनिश होगा।
एशियाई खेलों की की पुरुष युगल टेनिस स्पर्धा में भारत पांच स्वर्ण पदकों के साथ सबसे सफल टीम है। जकार्ता 2018 में इसी स्पर्धा में दिविज शरण के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाले रोहन बोपन्ना ने हांगझोऊ में युकी भांबरी के साथ जोड़ी बनाई थी, लेकिन यह जोड़ी राउंड ऑफ 16 में हार गई थी। इस बार बोपन्ना व युकी को पहले ही दौर में स्तब्धकारी पराजय झेलनी पड़ी थी।
बोपन्ना व ऋतुजा ने कजाख जोड़ी को परास्त किया
खैर, बोपन्ना ने ऋतुजा के साथ खेलते हुए आज मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। दूसरी सीड भारतीय जोड़ी ने सेंटर कोर्ट पर खेले गए क्वार्टर फाइनल में झिबेक कुलाबाएवा व ग्रिगोरी लोमाकिन की कजाखस्तानी टीम को एक घंटा 24 मिनट में 7-5, 6-3 से परास्त किया। भारतीय टीम शुक्रवार को ताइवानी जोड़ी से सेमीफाइनल खेलेगी।