Site icon hindi.revoi.in

Pahalgam Attack: भारत ने की डिजिटल स्ट्राइक, बैन किया पाकिस्तान का ऑफिशियल एक्स अकाउंट

Social Share

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान चली गई थी। भारत ने इस आतंकवादी हमले के बाद एक और सख्त कदम उठाया है। भारत ने पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट को भारत में सस्पेंड कर दिया है, जिसे डिजिटल युद्ध में एक बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।

भारत ने इससे पहले बुधवार शाम को सीसीएस बैठक में 1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया, अटारी-वाघा सीमा बंद की, और पाकिस्तानी उच्चायोग के सैन्य सलाहकारों को निष्कासित कर कूटनीतिक संबंधों को न्यूनतम स्तर पर ला दिया।

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई है। इस मामले को लेकर एनआईए की टीम बुधवार को श्रीनगर और इसके बाद पहलगाम पहुंची थी। एनआईए की टीम ने इसकी जांच शुरू कर दी है। उसके साथ जम्मू कश्मीर पुलिस भी जुटी है। एनआईए को चैट मिली है. इसको वो डीकोड करने में जुटी है।

Exit mobile version