Site icon Revoi.in

टोक्यो पैरालंपिक : पैडलर भाविनाबेन अंतिम 16 दौर में, सोनलबेन दूसरा मैच भी हारीं

Social Share

टोक्यो, 26 अगस्त। भारत की पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों की टेबल टेनिस स्पर्धा के पूर्व क्वार्टर फाइनल दौर में प्रवेश कर लिया है जबकि उनकी साथी खिलाड़ी सोनलबेन पटेल को लगातार दूसरी पराजय झेलनी पड़ी।

34 वर्षीया भाविनाबेन पटेल ने महिला एकल वर्ग 4 में ग्रुप ए के रोमांचक मुकाबले में विश्व नंबर नौ ग्रेट ब्रिटेन की मेगन शैकलेटन को 41 मिनट में 3-1 (11-7, 9-11, 17-15, 13-11) से हराया। विश्व रैंकिंग में 12वें स्थान पर काबिज भाविना ने चौथे गेम में गेम अंक बचाया और फिर बढ़त बना कर जीत हासिल की। इस जीत के साथ भाविना ने अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया। भाविना को पहले दिन दुनिया की नंबर एक चीनी पैडलर झोउ यिंग के खिलाफ 3-11, 911, 2-11 से मात खानी पड़ी थी।

लेकिन सोनलबेन एकल वर्ग 3 के ग्रुप डी में दक्षिण कोरिया की ली मि ग्यू ली से हार गईं। मि ग्यू ने सोनलबेन को 3-1 (10-12, 11-5, 11-3, 11-9) से हराया और पूरा मैच सिर्फ 30 मिनट तक चला।

सोनलबेन ने शुरुआती गेम कड़े संघर्ष में जीता, लेकिन वह अपनी लय बरकरार नहीं रख सकीं और अगले तीन गेम हार गई। वह बुधवार को अपना पहला ग्रुप डी गेम चीन की कियान ली के खिलाफ 3-2 से हार गई थी। वर्ल्ड नंबर 4 कियान ली ने सोनलबेन को पांच गेमों में 36 मिनट में 3-2 (9-11, 11-3, 15-17, 11-7, 11-4) से हराया था।